
लाल किला आतंकी हमले से जुड़ी बड़ी खबर, NIA ने फिदायीन हमलावर उमर के सहयोगी को दबोचा
Delhi Blast Case: लाल किला आतंकी हमले में NIA को एक बड़ी सफलता मिली है। NIA ने इस मामले में आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर मोहम्मद की मदद करने वाले उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। NIA ने गिरफ्तार आतंकी की पहचान आमीर राशिद अली के रूप में की है। आमीर मूल रूप से कश्मीर का रहने वाला है। आमीर पर आरोप है कि उसने उमर के साथ मिलकर इस धमाके की साजिश रची थी। दिल्ली में धमाके में जिस कार का इस्तेमाल किया गया था, वह भी आमीर राशिद अली के नाम पर रजिस्टर है।
NIA की जांच में पता चला है कि जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा का रहने वाला आमीर राशिद अली धमाके में इस्तेमाल की गई कार को खरीदने के लिए कुछ महीने पहले दिल्ली आया था। यहां से कार खरीदने के बाद ही उस कार में बम को सेट किया गया।
एनआईए की जांच में यह सामने आया है कि आमिर राशिद अली, जो कि जम्मू-कश्मीर के पंपोर के सांबूरा का रहने वाला है, ने सुसाइड बॉम्बर उमर नबी के साथ मिलकर इस हमले की साजिश रची थी। आमिर दिल्ली आया था ताकि उस कार को खरीदने में मदद कर सके, जिसे बाद में व्हीकल-बोर्न इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (VBIED) के रूप में इस्तेमाल किया गया।
जांच में पता चला कि 20 लाख रुपए की इस फंडिंग में से लगभग तीन लाख रुपए का इस्तेमाल उर्वरक खरीदने में किया गया था। अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल उर्वरक के साथ-साथ विस्फोटकों में कच्चे माल के रूप में भी किया जाता है। इस विस्फोट से कुछ ही घंटों बाद फरीदाबाद में एक स्थान से अमोनियम नाइट्रेट समेत कुल 2,900 किलो विस्फोटक जब्त किया गया था। फरीदाबाद में आतंकी नेटवर्क से जुड़े कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी।
यह भी पढ़ें: नौगाम पुलिस स्टेशन ब्लास्ट पर एलजी सिन्हा ने दिए जांच के आदेश, 9 की शहादत पर नेताओं ने जताया दुख
सुरक्षा एजेंसियां आतंकी उमर उन नबी, मुजम्मिल और मामले की आरोपी एक अन्य महिला डॉक्टर शाहीन के वित्तीय संबंधों की गहन जांच कर रही हैं। सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि जांच एजेंसियों ने पूछताछ के लिए कई हवाला डीलरों को हिरासत में लिया है।






