सैय्यद जाहिद अली@नवभारत
मुंबई: हज मुसलमानों के 5 फर्ज बातों में सबसे बड़ा फर्ज है और सबसे सबाब का काम है। हर मुसलमान चाहता है कि वो अपनी जिन्दगी में एक बार तो हज जरुर करे,सरकार हज यात्रा को सहज और सुलभ बनाने का लगातार प्रयास करती रही है। इस बार केंद्रीय हज कमेटी ने हज पर जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिये नई गाईड लाईन जारी की है। अब हर यात्री को हलफ़नामा देना होगा।