कॉन्सेप्ट फोटो सोर्स - एआई
नई दिल्ली: गुरुग्राम के एक प्रमुख अस्पताल में इलाज के लिए आई एक 46 वर्षीय एयर होस्टेस की ओर से कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत सामने आने के बाद यह मामला चर्चा में आ गया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन ने भी आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है। अस्पताल ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और सभी जरूरी सबूत पुलिस को सौंपे गए हैं, जिनमें सीसीटीवी फुटेज भी शामिल है।
अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमें एक मरीज की ओर से की गई शिकायत की जानकारी मिली है और हम संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस स्तर पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए हैं और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगा। अस्पताल ने जांच की प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है और भरोसा दिया कि न्याय की प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।
Medanta Hospital releases a statement on the case of alleged sexual assault with a 46-year-old air hostess in the hospital in Gurugram
“We have been made aware of a complaint from a patient and have been fully cooperating with the investigations conducted by the relevant… https://t.co/WFyOvdmrV6 pic.twitter.com/ZRN6k5Aesd
— ANI (@ANI) April 16, 2025
अस्पताल ने पुलिस को सौंपी सभी जरूरी जानकारियां
प्रशासन ने बताया कि संबंधित समय अवधि से जुड़ा सारा रिकॉर्ड, डॉक्यूमेंटेशन और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि जांच निष्पक्ष तरीके से हो सके और सच्चाई सामने आ सके। जिस एयर होस्टेस के साथ यह वारदात हुई है उसने अपनी आपबीती बताते हुए कहा था कि घटना के समय वह वेंटिलेटर पर थी, इसलिए वह कुछ बोल नहीं पा रही थी और काफी डरी हुई थी। घटना के दौरान वह बेहोश भी थी। बता दें कि इस मामले की जांच सदर थाना पुलिस ने शुरू कर दी है।
देश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और अस्पताल दोनों ही पक्ष बेहद सावधानी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। फिलहाल, किसी निष्कर्ष से पहले कोई भी पूर्वधारणा बनाने से बचा जा रहा है। मामले की जांच जारी है और आगे की जानकारी आने तक सभी की निगाहें पुलिस रिपोर्ट पर टिकी हैं।