गलवान घाटी में सैन्य वाहन पर गिरा बोल्डर, फोटो: सोशल मीडिया
Galwan Charbagh incident: गलवान घाटी में भूस्खलन के चलते बड़ा हादसा हो गया है। इस दुर्घटना में सेना के दो अधिकारी शहीद हो गए और तीन सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में 2 मेजर और 1 कैप्टन शामिल हैं। घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट कर लेह के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
लद्दाख के संवेदनशील गलवान क्षेत्र के चारबाग इलाके में यह हादसा हुआ। बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे सेना का एक वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया। उस पर पहाड़ से भारी बोल्डर गिर गया। इस हादसे में सेना के दो वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य अफसर गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों को एयरलिफ्ट कर 153 जनरल हॉस्पिटल, लेह में भर्ती कराया गया है। सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
ROAD ACCIDENT
A boulder from a cliff fell on one of the vehicles of a military convoy in Ladakh, around 1130h on 30 Jul 2025.
Recovery action is in progress. @adgpi@NorthernComd_IA— @firefurycorps_IA (@firefurycorps) July 30, 2025
यह सैन्य काफिला दुरबुक से चोंगताश की ओर एक नियमित ट्रेनिंग यात्रा पर था। यह क्षेत्र बेहद दुर्गम, ऊबड़-खाबड़ और भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। खासकर बारिश के मौसम में यहां ऐसे हादसों की संभावना बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें: हाईवे पर अचानक ब्रेक लगाना घोर लापरवाही- कोर्ट, हरकत से हादसे का जिम्मेदार चालक
इसी साल मई में जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सेना का ट्रक बैटरी चश्मा के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। उस हादसे में तीन जवान शहीद हो गए थे। जांच में पाया गया कि वाहन का संतुलन बिगड़ने के कारण हादसा हुआ। भारतीय सेना ने कहा है कि यह हादसा एक प्राकृतिक आपदा का परिणाम है और प्राथमिकता से घायल अफसरों की जान बचाने और राहत कार्य पूरा कर लेने की है। सेना ने लोगों से अफवाहों से बचने और आधिकारिक सूचना पर भरोसा रखने की अपील की है।