कवि कुमार विश्वास (सोर्स- सोशल मीडिया)
Kumar Vishwas on IND vs PAK: एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है दूसरी तरफ भारत में इसका विरोध भी जारी है। अब तो कवि कुमार विश्वास ने भी भारत पाक मैच को लेकर विरोध दर्ज कराया है। इसके साथ ही उन्होंने असम के गायक जुबीन के निधन की कवरेज को लेकर मीडिया पर भी सवाल खड़े किए हैं।
कवि कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच की कवरेज और जुबिन के अंतिम यात्रा में उमड़े जनसैलाब को न दिखाए जाने को लेकर रोष जाहिर किया है। कुमार ने बड़े ही कटु शब्दों में इसकी आलोचना की है।
कुमार विश्वास ने पोस्ट में लिखा कि ‘तथाकथित नेशनल मीडिया देश की संवेदना से किस कदर अनजान व कटा हुआ है इसका प्रमाण यही है कि पूर्वोत्तर के इस शताब्दी के सबसे बड़े शोक से पूरी तरह बेख़बर मीडिया एक क्रिकेट मैच के महिमागान में जुटा हुआ है।
उन्होंने आगे यहा भी लिखा कि दावे के साथ कह सकता हूँ कि मैंने अपने जीवन में किसी कलाकार के लिए यह पागलपन यह प्रेम नहीं देखा जैसा ज़ुबिन को लेकर आसाम और पूर्वोत्तर में है। दो दिन से एक पूरा प्रदेश ग़म में जैसे ठहर सा गया है, गलियाँ-सड़क-चौराहे भरे पड़े हैं उसके रोते-बिलखते चाहने वालों से।
तथाकथित नेशनल मीडिया देश की संवेदना से किस कदर अनजान व कटा हुआ है इसका प्रमाण यही है कि पूर्वोत्तर के इस शताब्दी के सबसे बड़े शोक से पूरी तरह बेख़बर मीडिया एक क्रिकेट मैच के महिमागान में जुटा हुआ है। दावे के साथ कह सकता हूँ कि मैंने अपने जीवन में किसी कलाकार के लिए यह पागलपन यह… pic.twitter.com/BvMIuQnPoT
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 21, 2025
कुमार ने लिखा कि मुख्यमंत्री से लेकर गोद में शिशु लेकर रास्तों पर खड़ी मांएं उनके गाने गा-गाकर रो रहीं हैं। लेकिन नेशनल मीडिया में किसी ने इस महान कलाकार के अपने लोगों से इस कदर जुड़ाव पर कोई विशेष कार्यकम नहीं किया। खैर ज़ुबिन का काम और नाम इन लोगों की आत्ममुग्धता से बहुत बड़ा है।
कुमार विश्वास ने इस पोस्ट के अंत में एक शे’र लिखते हुए अपनी बात खत्म की है। शे’र कुछ यूं है कि—
“तुम्हारी बज़्म से बाहर भी एक दुनिया है,
मेरे हुज़ूर बड़ा जुर्म है ये बेख़बरी…।”
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: ‘नो हैंडशेक’ कंटिन्यू, टॉस पर सूर्यकुमार यादव ने फिर नहीं मिलाया सलमान आगा से हाथ
आपकों बता दें कि शुक्रवार को असम के प्रसिद्ध गीतकार जुबिन गर्ग की सिंगापुर में स्कूबा डायविंग करते हुए डूब जाने के चलते हुई थी। रविवार को गुवाहाटी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा के दौरान शहर की सड़कों पर जन सैलाब दिखाई दिया था।