केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (फोटो- सोशल मीडिया)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे पश्चिम बंगाल में राजनीति को भी गरम कर दिया है। इस मामले में भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह घटना बताती है कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और ममता सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है।
मजूमदार ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब राज्य में छात्राओं के साथ गंभीर अपराध हुआ हो। उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना का भी जिक्र किया जिसमें एक महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या हुई थी। उन्होंने दावा किया कि हालिया केस में पकड़े गए आरोपियों में एक तृणमूल कांग्रेस का छात्र नेता भी शामिल है, जो स्थिति की गंभीरता को और बढ़ा देता है।
विपक्षी हमले तेज, इस्तीफे की मांग
बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने भी घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि वह अब मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं हैं। सुवेंदु ने यह भी आरोप लगाया कि जब राज्य की राजधानी में एक छात्रा के साथ बलात्कार हो रहा था, तब कोलकाता पुलिस के शीर्ष अधिकारी दीघा में रथ यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे।
सुवेंदु ने घोषणा की है कि इस घटना के विरोध में भाजपा एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी और राज्यभर में विरोध प्रदर्शन होंगे। उन्होंने राज्य सरकार पर छात्र राजनीति में अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया।
तृणमूल का पलटवार, कहा- अपराध पर राजनीति न करें
तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने इस मामले को लेकर भाजपा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को हर घटना को राजनीतिक रंग देने के बजाय अपराध रोकने के लिए सहयोग करना चाहिए। जयप्रकाश ने कहा कि सरकार जांच करा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: लुधियाना की जीत से AAP जोश में, केजरीवाल का 100 सीटों का टारगेट
फिलहाल कोलकाता पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है। लेकिन राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच यह मामला अब सिर्फ कानून व्यवस्था का नहीं, बल्कि सत्ता की साख का सवाल भी बन गया है।