वक्फ संशोधन बिल पर जम्मू कश्मीर इंजीनियर राशिद। (सौजन्य: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : लोकसभा में देर रात पक्ष और विपक्ष की बहस के वक्फ संशोधन बिल पास कर दिया गया। इससे पूर्व रात भर चर्चाओं के बीच सदन का माहौल हंगामेदार बना रहा। वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा करते हुए जम्मू कश्मीर सांसद ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार इनकी है, सदन में बंदे ज्यादा इनके ही हैं तो ये विधेयक तो पास होना ही है। कोई कितना भी विरोध कर ले अंत में सांसदों की सहमति ली जाएगी और गिनती के आधार पर बिल पास हो जाएगा।
वक्फ संशोधन विधेयक आज राज्यसभा में भी पेश किया जाएगा। विपक्ष का कहना है कि वहां भी बिल का पुरजोर विरोध किया जाएगा। हालांकि लोकसभा में बिल पास कर दिया गया है। कांग्रेस के राहुल गांधी से लेकर एआईएमआईएम के सांसद असद्दुीन ओवैसी ने विधेयक का भारी विरोध किया था। ओवैसी ने बिल की कॉपी भी संसद में फाड़ दी थी।
जम्मू कश्मीर की बारामूला सीट से निर्दलीय सांसद इंजीनियर राशिद ने कहा कि वक्फ बिल संसद में पेश हुआ है और चर्चा भी हो रही है। विरोध भी हो रहा और पक्ष भी रखा जा रहा है लेकिन मसला ये है कि सदन में तो नंबर गेम चलता है। राशिद ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि कितना भी विरोध कर लें बिल तो पास ही होना है, क्योंकि यहां इनके बंदे ज्यादा हैं। हम लाख विरोध करें अंत में दोनों पक्षोें की सहमति ली जाएगी। गिनती के आधार पर विधेयक पास हो जाएगा।
इंजीनियर राशिद ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि बाबरी मस्जिद का ताला राजीव गांधी ने खोला था ये तो सब जानते हैं।बाकी इमारत आपके विपक्ष वालों ने रख दी। यूएपीए का बीज भी कांग्रेस ने ही बोया था। आर्टिकल 370 को तो कांग्रेस ने ही खोखला किया। चुनाव के दौरान उमर अब्दुल्लाह के साथ इन लोगों ने खूब वोट मांगे। वहीं भाजपा को घेरते हुए कहा कि आर्टिकल 370 में कोई दिक्कत नहीं है, उमर अब्द्ल्लाह सरकार चला रहे हैं। जबकि सीएम उमर जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने की बात भी नहीं कर पा रहे। वो तो कहते हैं मैं म्यूनिसिपालिटी का सीएम हूं।
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राशिद ने कहा कि वक्फ बिल मुसलमानों के हक में नहीं है। इसका विरोध भी करता हूं, लेकिन मुसलमानों को इस बात का आकलन करना चाहिए कि वक्फ की संपत्ति का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है। वक्फ ने कितने कार्य मुसलमानों और जनता के हित में किए हैं। कितने अस्पताल बनवाए, कितने विश्वविद्यालय और कॉलेज बनाए।