सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: देश के कई हिस्सों में झमाझम हो रही मानसूनी बारिश के बीच भारतीय मौसम विभाग ने आने कल यानी बुधवार को भी देश के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख समेत कई अन्य राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक कल छत्तीसगढ़, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में भी भारी बारिश की संभावना है। वहीं, कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात, केरल, गोवा, महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तराखंड और विदर्भ में भी मूसलाधार बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने बुधवार 27 अगस्त के लिए उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। खास तौर पर जम्मू-कश्मीर, उत्तर-पश्चिमी पंजाब में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और हरियाणा के कई इलाकों में रुक-रुक कर भारी बारिश हो सकती है।
बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो बुधवार को यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके अलावा बिहार में भी हल्की से मध्यम बारिश के अलावा आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान जताया गया है।
दक्षिण ओडिशा में आज मंगलवार 27 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। छत्तीसगढ़, ओडिशा और विदर्भ में बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी बहुत भारी बारिश की आशंका जताते हुए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-में जलजला…अर्धकुवारी में लैंडस्लाइड से 5 लोगों की मौत और 14 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
वहीं, पश्चिम भारत में मानसून अभी रुकने वाला नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अगले 6-7 दिनों तक बारिश जारी रहेगी। कल यानी 27 अगस्त को खासकर घाट इलाकों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान, महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में मध्यम बारिश जारी रहेगी।
बात करें पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी भारी बारिश जारी रहेगी। यहां बुधवार को असम और मेघालय में के साथ नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। वहीं, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के लिए बुधवार को किसी भी तरह की चेतावनी नहीं जारी की गई है।