बारिश का मौसम, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Today Weather Report: देश कई राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। केरल से लेकर हिमाचल तक बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। जाते-जाते मॉनसून कई राज्यों के लिए मुसीबत बन गया है। पहाड़ी इलाकों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से लेकर मैदानी क्षेत्रों उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान तक मूसलाधार बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही तेज़ बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। दिन में ही आसमान काला पड़ जाता है और मूसलाधार बरसात शुरू हो जाती है। जगह-जगह पानी भरने से सड़कों पर तालाब जैसे हालात बन गए हैं और लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दी है, लेकिन अब सबकी चिंता यही है कि आखिर कब इस आफत भरी बरसात से छुटकारा मिलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में मौसम का रुख बदल सकता है। राजधानी और एनसीआर के लिए फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD का अनुमान है कि 26 अगस्त से 30 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान बरसात लोगों को उमस और तपिश से राहत पहुंचा सकती है।
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग, लखनऊ ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, शाहजहांपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बिजली गिरने और वज्रपात का भी खतरा बना रहेगा।
बिहार में आज फिर से मौसम बदला हुआ रहेगा। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के अनुसार पश्चिमी चंपारण, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, गया, औरंगाबाद, किशनगंज और कटिहार में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात की आशंका है। इस दौरान लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Mausam: बारिश से दिल्ली-NCR को मिलेगी ठंडक, यूपी-बिहार में IMD अलर्ट ने बढ़ाई चिंता
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। शिवपुर कला, उमरिया, अशोकनगर, शिवपुरी, अगर मालवा, डिंडोरी, शहडोल और अनूपपुर जैसे इलाकों में तेज बरसात से लोगों की दिक्कतें बढ़ने की आशंका है।