अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछा 10 सवाल
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस चुनाव से पहले कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन का ऐलान किया है। उनके इस गठबंधन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने निशाना साधा है। शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कांग्रेस पर कई सवाल दागे हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा ‘आर्टिकल 370 और 35A’ हटाए जाने के बाद वर्षों से दलितों, आदिवासियों, पहाड़ियों और पिछड़ों के साथ हो रहे भेदभाव को ख़त्म करके उन्हें आरक्षण दिया गया। उन्होने पूछा कि क्या राहुल गाँधी JKNC के घोषणापत्र में उल्लेखित दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त करने वाले आरक्षण विरोधी प्रस्ताव का समर्थन करते हैं?
चुनाव की तैयारी करते हुए राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने NC से मुलाकात कर गठबंधन का ऐलान किया है। उन्होंने अपने गठबंधन का पहला मकसद जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा दिलाना बताया है। फारुक अब्दुल्ला ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि हम जल्द ही सीट बंटवारा भी फाइनल केरेंगे।
यह भी पढ़ें– पहले गले से लगाया फिर कंधे पर…, यूक्रेन दौरे पर राष्ट्रपति जेलेंस्की से कुछ इस अंदाज में पीएम मोदी ने की मुलाकात
बता दें कि चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होना है। पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और आखिरी चरण 1 अक्टूबर को होगा। जिसके नतीजे 4 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर के साथ हरियाणा के भी नतीजे जारी किए जाएंगे।