
Hindi Breaking News Update Live: देश-दुनिया में इस वक्त की बड़ी खबर कौन सी है, राजनीति में क्या कुछ हो रहा है? इसके बारे में जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें…
03 Apr 2025 09:16 PM (IST)
वक्फ संशोधन विधेयक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “यह (विधेयक) सिर्फ विवाद पैदा करने और झगड़े भड़काने की एक कोशिश है। कोई सरकार हिंदुस्तान की आत्मा को मार नहीं सकती।”
03 Apr 2025 06:41 PM (IST)
दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक चल रही है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य शामिल हैं।
03 Apr 2025 05:35 PM (IST)
कोलकाता में लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “यह संविधान की जीत है। बीजेपी ने हमेशा मुसलमानों को अपना भाई माना है जबकि अन्य पार्टियां विशेषकर ये तृणमूल की सरकार मुसलमानों को सिर्फ अपना वोट बैंक मानती हैं ये बिल सबके हक में होगा।”
03 Apr 2025 04:59 PM (IST)
वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “इस बिल का हमने दोनों सदनों में कड़ा विरोध किया, लेकिन कुछ धर्मनिरपेक्ष पार्टी और नेता का पर्दाफाश हो गया। हम लोग अपने विचारधारा की लड़ाई हमेशा लड़ते रहे हैं और इस बार इस बिल का जिन्होंने समर्थन किया है उसको बिहार की जनता मुंह तोड़ जवाब देगी।”
03 Apr 2025 04:16 PM (IST)
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने साल 2025-2026 के लिए वित्तीय समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। अजय महावर को लोक लेखा समिति का अध्यक्ष, गजेंद्र द्राल को सरकारी उपक्रमों की समिति का अध्यक्ष जबकि हरीश खुराना को अनुमान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
03 Apr 2025 03:37 PM (IST)
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से ही ये ऐतिहासिक दिन हमें देखने को मिला है। इससे पहले देश की क्या हालत थी, देश देख रहा है कि जो-जो काम इतने सालों से रुके हुए थे वो पीएम मोदी इस देश के लिए कर रहे हैं।
03 Apr 2025 03:23 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में पिछले 8 दिनों में करीब दो लाख पर्यटक पहुंचे।
03 Apr 2025 02:58 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में थाई प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।
03 Apr 2025 02:24 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में 25000 शिक्षकों की नौकरी चली गई। सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि 25000 शिक्षकों की भर्ती रद्द रहेगी। अनियमितताओं के कारण पूरी चयन प्रक्रिया गलत तरीके से हुई है।
03 Apr 2025 02:23 PM (IST)
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं को हिरासत में लिया लिया। इनमें बीजेपी प्रमुख बी वाई विजयेंद्र और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा भी शामिल हैं।
03 Apr 2025 02:23 PM (IST)
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि चीन ने 4000 किलोमीटर ले लिए, लेकिन विदेश सचिव उसके राजदूत के साथ केक काट रहे हैं। पीएम और राष्ट्रपति चीन को खत लिख रहे हैं। ये बात सरकार नहीं चीन का राजदूत बता रहा है।






