
Hindi Breaking News Update Live: देश-दुनिया में इस वक्त की बड़ी खबर कौन सी है, राजनीति में क्या कुछ हो रहा है? इसके बारे में जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें…
01 Apr 2025 09:43 PM (IST)
वक्फ संशोधन विधेयक और INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक पर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “प्रस्तावना के चरण में ही INDIA गठबंधन और सभी समान विचारधारा वाले दलों का इस पर स्पष्ट रुख था। यह असंवैधानिक बिल है। हम इस विधेयक का विरोध करने जा रहे हैं. यह INDIA गठबंधन दलों की ओर से सर्वसम्मति से तय किया गया है। हम अन्य समान विचारधारा वाले दलों से भी इस विधेयक के खिलाफ मतदान करने का अनुरोध करते हैं।
01 Apr 2025 08:21 PM (IST)
वाराणसी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। संसद में कल बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा, जिसके मद्देनजर पुलिस ने बजरडीहा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।
01 Apr 2025 07:48 PM (IST)
चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी में म्यूजिकल कंसर्ट के दौरान छात्र की हत्या के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब कल बुधवार से यूनिवर्सिटी में किसी भी आउटसाइडर की एंट्री नहीं होगी। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की ओर से आदेश जारी किया गया है। सभी स्टूडेंट्स, कर्मचारियों और स्टेकहोल्डर्स को आइडेंटिटी कार्ड दिखाने के बाद ही पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में एंट्री मिलेगी।
01 Apr 2025 07:28 PM (IST)
वक्फ संशोधन विधेयक पर बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा, “विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। हो सकता है कि कुछ लोग वक्फ बोर्ड के माध्यम से भू-पति बन गए हों, इसलिए उनको पीड़ा हो सकती है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस संपत्ति को उसी समाज के विकास के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें किसी को विरोध करने की जगह नहीं मिलती है।”
01 Apr 2025 07:17 PM (IST)
दिल्ली में वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी के साथ इंडिया गठबंधन के दलों में AAP से संजय सिंह और TMC से कल्याण बनर्जी भी पहुंचे।
01 Apr 2025 06:40 PM (IST)
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मंगलवार को लद्दाख में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का झटका शाम 5:38 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र लेह में 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
01 Apr 2025 05:38 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 6ठें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे। वह 2 दिन के लिए 3 और 4 अप्रैल को बैंकॉक का दौरा करेंगे। पीएम मोदी यह प्रधानमंत्री की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी।
01 Apr 2025 05:09 PM (IST)
बीजेपी ने लोकसभा के बाद अब राज्यसभा सांसदों के लिए भी व्हिप जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने सांसदों को अगले 3 दिन सदन में रहने को कहा है। माना जा रहा है कि वक्फ विधेयक 3 अप्रैल को राज्यसभा में पेश किया जा सकता है।
01 Apr 2025 04:34 PM (IST)
बीजेपी ने सभी लोकसभा सांसदों को कल 2 अप्रैल को संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। कल ही लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार-विमर्श और पारित करने के लिए पेश किया जाएगा।
01 Apr 2025 03:24 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को पासपोर्ट मुहैया कराने की मांग को अस्वीकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि पासपोर्ट मुहैया कराने की मांग पर जांच पूरी होने के बाद विचार करेंगे। याचिका में इलाहाबदिया ने इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड के दौरान कथित तौर पर की गई अश्लील टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ कई राज्यों में दर्ज आपराधिक मामलों पर एकसाथ सुनवाई की मांग की है।
01 Apr 2025 02:44 PM (IST)
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, “असम की सबसे बड़ी महिला उद्यमिता सहायता योजना शुरू की गई। 30 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। हमारी माताओं और बहनों के आशीर्वाद से, आज हमने मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान शुरू किया, जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए 10,000 रुपये की बीज पूंजी प्रदान की गई।”
01 Apr 2025 02:25 PM (IST)
प्रयागराज में एक वकील, एक प्रोफेसर और तीन अन्य के घरों को ध्वस्त करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि घर गिराने की प्रक्रिया असंवैधानिक थी। पांचों पीड़ितों को 10-10 लाख रुपए का हर्जाने दिया जाए।
01 Apr 2025 02:25 PM (IST)
गुजरात के बनासकांठा में पटाखों के गोदाम मे लगने से 17 लोगों की मौत हो गई है। मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। बॉयलर फटने के कारण आग लगी। 30 श्रमिक फैक्ट्री में काम कर रहे थे। 10 का इलाज चल रहा है और 3 लापता है।
01 Apr 2025 02:24 PM (IST)
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, ‘हम वॉकआउट करके आए हैं। आज पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार से सदन में लोकतंत्र की आवाज को धीरे-धीरे कुचला जा रहा है।’






