एयरचीफ मार्शल एपी सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
दिल्लीः इंडियन एयर फोर्ट के प्रमुख एयर चीफ मार्शन एपी सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह तेजस विमान बनाने वाली कंपनी HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स) पर भड़क रहे हैं। एयर चीफ मार्शल ने लड़ाकू विमान तेजस MK1A की डिलीवरी में देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें एचएएल पर भरोसा नहीं है। एपी सिंह ने लड़ाकू विमानों की डिलिवरी में देरी पर नाराजगी जता रहे हैं। उन्होंने एयरो इंडिया शो के दौरान एयरक्राफ्ट का निरीक्षण करते हुए एचएएल के अधिकारियों से कहा कि उन्हें कंपनी पर फिलहाल कोई भरोसा नहीं है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी तेजस विमान की लेट डिलिवरी को लेकर पहले भी बात हो चुकी है। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि हमें कहा गया था कि जब मैं फरवरी में बेंगलुरू आउंगा तो Mk1A विमान मिलेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
‘#HAL Not In Mission Mode’: Video Shows IAF Chief telling its top brass
In the ongoing #AeroIndia2025, Indian Air Force (@IAF_MCC) Air Chief Marshal Amar Preet Singh, in a video of his six-minute conversation with Hindustan Aeronautics Limited (@HALHQBLR) chairman DK Sunil… pic.twitter.com/dO6Zdb2rtW
— Raksha Path (@rakshapath) February 11, 2025
वहीं अब इस मामले में HAL का बयान आया है। हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ के निर्माता हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि वह जल्द भारतीय वायुसेना को विमान की आपूर्ति शुरू कर देगा और तकनीकी दिक्कतें दूर हो गई हैं। इस संबंध में वायुसेना प्रमुख एपी सिंह द्वारा चिंता जताए जाने की खबरों के बीच यह जानकारी सामने आई है।
देश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
एचएएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डी के सुनील ने कहा कि देरी केवल उद्योग में सुस्ती के कारण नहीं हुई है। उन्होंने एयरो इंडिया 2025 कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, “कुछ तकनीकी दिक्कतें थीं, जिन्हें सुलझा लिया गया है। वायुसेना प्रमुख की चिंता जायज है।” सुनील के अनुसार, विभिन्न स्तरों पर बैठकें हो चुकी हैं और केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम एचएएल जल्द विमान की आपूर्ति करेगा। सुनील की यह प्रतिक्रिया वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह द्वारा एक कथित वीडियो में भारतीय वायुसेना को तेजस की आपूर्ति में देरी पर चिंता जताने की खबरों के बीच आई है।