
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। खीरी थाना क्षेत्र के नकहा शंकरपुर हाईवे पर तेज रफ्तार बस और मिनी गाड़ी के बीच हुई भीषण टक्कर हुई। यह हादसा इतना भयानक था की मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखीमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रमेश कुमार तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि यात्रियों से भरी वैन बहराइच की ओर से लखीमपुर जा रही थी, तभी नकहा गांव के पास वह लखीमपुर से आ रही एक रोडवेज बस से टकरा गई। उन्होंने कहा कि एक बच्चे सहित वैन में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य यात्री की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। करीब आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
#WATCH | Lakhimpur Kheri, UP: Four people died in a deadly collision between a high-speed bus and a mini vehicle on the Nakaha Shankarpur Highway of Kheri police station. pic.twitter.com/rt1LwqPrOq — ANI (@ANI) May 26, 2024
तिवारी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जिला अस्पताल का भी दौरा किया और चिकित्सा कर्मचारियों को शीघ्र और उचित उपचार के निर्देश दिए।






