
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी, फोटो- सोशल मीडिया
Former President Pranab Mukherjee Birth Anniversary: पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी की गुरुवार को जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा के नेताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। नेताओं ने उनके सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान और लोकतंत्र को समृद्ध करने में उनकी भूमिका की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए मुखर्जी को एक महान राजनेता और बहुत गहराई वाले विद्वान बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि प्रणब मुखर्जी ने दशकों तक सार्वजनिक जीवन में बिना किसी रुकावट के भारत की सेवा की।
मोदी ने आगे कहा कि “प्रणब बाबू की बुद्धि और विचारों की स्पष्टता ने हर कदम पर हमारे लोकतंत्र को समृद्ध किया।” प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि इतने सालों तक हमारी बातचीत में मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।”
Tributes to Shri Pranab Mukherjee on his birth anniversary. A towering statesman and a scholar of exceptional depth, he served India with unwavering dedication across decades of public life. Pranab Babu’s intellect and clarity of thought enriched our democracy at every step. It’s… pic.twitter.com/CSUctgZAmm — Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2025
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी। शाह ने उन्हें जनता की सेवा के लिए समर्पित एक नेता बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मुखर्जी की संविधान की गहरी समझ ने सरकारी पदों पर उनके कार्यकाल को परिभाषित किया। अमित शाह ने यह भी लिखा कि उनका जीवन और काम हमारी लोकतांत्रिक यात्रा को प्रेरित करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत में हर चौथी महिला यौन हिंसा की शिकार, लैंसेट रिपोर्ट में दुनिया के 1 अरब पीड़ितों का खुलासा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर दिल से श्रद्धांजलि दी। नड्डा ने कहा कि सार्वजनिक सेवा में उनके लंबे सफर ने भारत को कई तरह से आकार दिया है। उन्होंने प्रणब मुखर्जी को उनकी विनम्रता और गहरे ज्ञान के लिए जाना जाने वाला बताया, जिन्होंने अनगिनत लोगों की जिंदगी को छुआ और देश की तरक्की में बहुत बड़ा योगदान दिया। नड्डा ने आगे कहा कि मुखर्जी की विरासत भारत के विकास के लिए समर्पित आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का हमारे देश के लिए किया गया बहुत बड़ा योगदान उनके विजन और राजनेता होने का हमेशा रहने वाला सबूत है। उन्होंने भारत रत्न को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने भारत की राजनीतिक सोच को आकार दिया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि प्रणब मुखर्जी ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर आवाजों को एक किया और हमारे लोकतंत्र की नींव को मजबूत किया।






