
मोहाली में पांच मंजिला इमारत गिरी फोटो ( सोर्सः सोशल मीडिया )
मोहालीः शनिवार शाम मोहाली में एक बड़ा हादसा हो गया। मोहाली के सोहाना इलाके में एक पांच मंजिला इमारत ढह गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, मलबे में 10 से 15 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। एनडीआरएफ और भारतीय सेना की टीमों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया, जिसमें कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से एक महिला का शव बरामद किया गया है।
#WATCH | Rescue operation by the personnel of the Indian Army and NDRF is underway after a multi-storey under-construction building collapsed in Punjab's Mohali. pic.twitter.com/fl6phdCT5V — ANI (@ANI) December 21, 2024
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इमारत के पास स्थित दूसरी इमारत की बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिससे इस इमारत की नींव कमजोर हो गई और वह भरभराकर गिर गई। गिरने वाली इमारत में जिम संचालित हो रहे थे, और घटना के समय वहां कई लोग मौजूद थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव और मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के हादसे का दुखद समाचार मिला है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हुआ हो, दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें।”
ਸਾਹਿਬਜ਼ਾਦਾ ਅਜੀਤ ਸਿੰਘ ਨਗਰ (ਮੁਹਾਲੀ) ‘ਚ ਸੋਹਾਣਾ ਦੇ ਨੇੜੇ ਇੱਕ ਬਹੁ-ਮੰਜ਼ਿਲਾਂ ਇਮਾਰਤ ਹਾਦਸਾਗ੍ਰਸਤ ਹੋਣ ਦੀ ਦੁਖ਼ਦ ਸੂਚਨਾ ਮਿਲੀ ਹੈ। ਪੂਰਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਤੇ ਹੋਰ ਬਚਾਅ ਕਾਰਜ ਵਾਲੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਮੌਕੇ ‘ਤੇ ਤੈਨਾਤ ਨੇ। ਮੈਂ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਨਾਲ ਲਗਾਤਾਰ ਸੰਪਰਕ ‘ਚ ਹਾਂ। ਅਰਦਾਸ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਕੋਈ ਜਾਨੀ ਨੁਕਸਾਨ ਨਾ ਹੋਇਆ ਹੋਵੇ, ਦੋਸ਼ੀਆਂ ‘ਤੇ ਕਾਰਵਾਈ… — Bhagwant Mann (@BhagwantMann) December 21, 2024
बचाव कार्य में जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है, और एनडीआरएफ की टीमों के साथ भारतीय सेना के जवान भी जुटे हुए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से भी बचाव कार्य चलाया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को घेर लिया है और लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।






