नई दिल्ली: आज सुबह से कई लोगों के मोबाइल पर एक अलर्ट आया है। दरअसल ये भारतीय दूरसंचार विभाग की ओर से नागरिकों को भेजा गया हुआ एक अलर्ट है। जिसे अपने मोबाइल पर देख तरफ हड़कंप मच गया।ऐसे में अब स्मार्टफोन पर आए इस संदेश के कारण विभिन्न हिस्सों के नागरिकों में दहशत और भ्रम का माहौल पैदा हो गया था। लेकिन इस अलर्ट का मतलब क्या है, इसे क्यों भेजा गया है? आइए यहां जानते है विस्तार से…
देश के कई हिस्सों में यह अलर्ट लोगों को उनके मोबाइल पर दिख रहा है लेकिन आपको इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। फिलहाल, किसी भी आपातकालीन खतरे की कोई रिपोर्ट नहीं है और यह सिर्फ केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा किया गया एक परीक्षण था। कथित तौर पर दूरसंचार मंत्रालय द्वारा जारी किया गया यह संदेश सुबह 10:20 बजे मोबाइल फोन पर आया।
फिर सुबह 10:25 और 10:31 बजे इस मैसेज ने देश के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी बड़ा हड़कंप मचा दिया। इन संदेशों की सामग्री से संकेत मिलता है कि ये भारत सरकार द्वारा आपातकालीन चेतावनी का परीक्षण हैं। नागरिकों ने कई सवाल उठाए। इस संदेश से परेशान नागरिकों ने सरकार से अचानक आए अलर्ट के बारे में स्पष्ट स्पष्टीकरण की मांग की है।