
ट्रेन टिकट बुकिंग।
General Ticket Discount: भारतीय रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए रेलवन एप के माध्यम से बुक की जाने वाली अनरिजर्व्ड टिकट यानी जनरल टिकट पर डिस्काउंट देने की स्कीम शुरू की है। ये स्कीम आज यानी 14 जनवरी 2026 से रेलवन एप के जरिए जनरल टिकट बुक करने पर लाभ दे रही है। UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से टिकट का पेमेंट करने पर 3% तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
इतना ही नहीं पैसेंजर टिकट बुक करते वक्त R-वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो उन्हें दोगुना फायदा मिलने वाला है। रेलवे ने R-वॉलेट से भुगतान किए जाने पर मिलने वाली छूट को बढ़ाकर 6% कर दिया गया है। बता दें, रेलवे पिछले कुछ दिनों से अपनी सेवाओं में विस्तार के साथ-साथ सुविधाओं का भी बढ़ोतरी कर रहा है। इसके साथ ही यात्रियों को अधिक राहत पहुंचने की दिशा में काम कर रहा है।
रेलवे ने कहा है कि नई स्कीम 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी। मतलब यात्रियों को 6 महीने तक इस डिस्काउंट का लाभ मिलने वाला है। रेलवे ने इस स्कीम का ऐलान 30 दिसंबर को किया था। इसे अब लागू कर दिया गया है।
#RailOne ऐप — रेल यात्रा से जुड़ी हर ज़रूरत का ऑल-इन-वन समाधान! 🚉📲
अभी डाउनलोड करें और अपनी यात्रा को बनाएं और भी सहज, सुविधाजनक और स्मार्ट pic.twitter.com/NPYat1qWyO — Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 13, 2026
भारतीय रेलवे ने कहा है कि ये 3% और 6% डिस्काउंट सिर्फ और सिर्फ RailOne एप पर मिलेगा। मतलब कोई यात्री किसी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या वेबसाइट से जनरल टिकट बुक करता है तो उसे इस डिस्काउंट का लाभ नहीं मिलेगा। रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को ऑफिशियल एप की तरफ शिफ्ट करना है। स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लगने वाली भीड़ को कम करना भी उद्देश्य है।
यह भी पढ़ें: आज से बदला ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम, ऐसे लोग इस खास समय में नहीं बुक कर पाएंगे टिकट






