
भाजपा नेता दिलीप घोष (सोर्स- सोशल मीडिया)
IPL 2026: आईपीएल से पहले क्रिकेट जगत में एक बड़ी हलचल मच गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस फैसले पर अब राजनीति भी गरमा गई है। पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने इस कदम का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा है कि जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री बैन है, वैसे ही बांग्लादेशियों पर भी रोक लगनी चाहिए।
मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर ने नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि देकर खरीदा था, लेकिन अब दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनयिक तनाव के कारण उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलेगा। बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा और मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लेना जरूरी था। बोर्ड ने यह भी कहा है कि 26 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए केकेआर को मुस्तफिजुर की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को चुनने की पूरी छूट दी जाएगी।
दिलीप घोष ने पश्चिम मेदिनीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वहां हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार अमानवीय हैं और इसके परिणाम भुगतने होंगे। पूर्व सांसद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत सरकार अपना कर्तव्य निभा रही है और पश्चिम बंगाल के लोग पड़ोसी देश में हो रही घटनाओं से बेहद दुखी हैं। उनका मानना है कि जब तक वहां कानून व्यवस्था बहाल नहीं होती और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, तब तक कड़े कदम उठाने ही होंगे। उन्होंने वहां जल्द चुनाव और एक स्थिर सरकार की उम्मीद जताई है ताकि सीमा पर तनाव कम हो सके।
यह भी पढ़ें: विवाद के बीच बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम का किया ऐलान, हिंदू खिलाड़ी बना कप्तान
भाजपा नेता ने बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तरह बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भी आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि यह मांग कोलकाता से ही उठी थी जिसे अब मान लिया गया है। शाहरुख खान की सह-मालिकाना हक वाली टीम केकेआर के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि उन्होंने मुस्तफिजुर पर बड़ा दांव लगाया था, लेकिन देशहित और कूटनीतिक कारणों से अब उन्हें टीम से अलग कर दिया गया है। दिलीप घोष का कहना है कि जो बांग्लादेश में हो रहा है, वह किसी के लिए भी अच्छा नहीं है और ऐसे में कड़े संदेश देना आवश्यक है।
Ans: पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष ने मांग की है कि IPL से पाकिस्तान की तरह ही बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भी बैन कर देना चाहिए।
Ans: मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के बाद प्रदर्शनों और विरोध के चलते BCCI के निर्देश पर केकेआर से रिलीज किया गया है।
Ans: BCCI ने केकेआर को यह छूट दी है कि वह मुस्तफिजुर की जगह किसी और खिलाड़ी शामिल कर सकता है। हालांकि वह किसे शामिल करेगा यह अभी सामने नहीं आया है।






