दिलीप घोष, रिंकू घोष और मृतक श्रींजय घोष (फोटो-सोशल मीडिया)
कोलकाताः पश्चिम बंगाल से दुखद खबर आ रही है, जहां भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष के सौतेले बेटे की मौत हो गई। 27 वर्षीय श्रींजय दासगुप्ता की अप्राकृतिक मौत हुई, जिसने की सवालों को जन्म दे दिया है। श्रींजय का शव न्यू टाउन के फ्लैट से बरामद हुआ है। वह पेशे से एक आईटी इंजिनियर था।
सूचना के बाद श्रींजय को पहले न्यू टाउन के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बिधाननगर अस्पातल रेफर कर दिया। अस्पताल में शुरूआती जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अप्राकृतिक मौत पर उठ रहे सवाल
जांचकर्ता पोस्टमॉर्टम से पहले मौत के कारण के बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहते। श्रींजय के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि शव का पोस्टमार्टम आर जी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है। अब सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पर टिकी हैं जो मौत की असली वजह बताएगी।
पत्नी के पिछले वैवाहिक संबंध से था बेटा
भाजपा नेता दिलीप घोष ने अपनी पार्टी की नेता रिंकू मजूमदार से शादी की थी। जानकारी मुताबिक श्रींजय की मां यानी रिंकू चाहतीं थी कि बेटा जल्दी शादी कर ले, जिससे वह बहु के साथ समय व्यतीत कर सकें। श्रींजय रिंकू मजूमदार के पहले पति का बेटा था। उसकी शादी करीब 25 दिन पहले हुई थी। शादी के एक महीने बाद श्रींजय की मौत हो गई। आप्रकृतिक मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं।
भाजपा के बड़े नेता हैं दिलीप घोष
दिलीप घोष पश्चिम बंगाल के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। मेदिनीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं। उन्होंने 2021 से 2023 तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्षों में से एक के रूप में भी कार्य किया है। इसके अलावा घोष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मूल रूप से वह पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गोपीबल्लवपुर के पास कुलियाना गांव के निवासी हैं।