
दिल्ली में i20 के बाद एक और कार
Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। राजधानी में एक संदिग्ध कार की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध कार फोर्ड की इकोस्पोर्ट्स (EcoSport) है और इसका रंग लाल है। दिल्ली पुलिस की पांच टीमें इस कार की खोज में लगी हुई हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि संदिग्ध के साथ i20 के अलावा एक और लाल रंग की कार मौजूद थी। दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशन, चौकियों और बॉर्डर चेकिंग प्वॉइंट्स पर लाल कार की तलाश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी इस संदिग्ध कार के संबंध में अलर्ट भेजा गया है।
लाल किले के पास हुए धमाके के बाद जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है। इस मामले की जांच एनआईए को पहले ही सौंप दी गई है। एनआईए की टीम ब्लास्ट साइट का बारीकी से निरीक्षण कर रही है और उन वाहनों की भी जांच की जा रही है जिन्हें विस्फोट के दौरान नुकसान पहुंचा था।
विस्फोट के बाद से पूरी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राजधानी में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। दिल्ली के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत शहर में आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है। बाजारों, मेट्रो स्टेशनों, रेलवे टर्मिनलों और बस अड्डों पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि पुलिस की नजरों से बच न सके।
यह भी पढ़ें:दिल्ली ब्लास्ट साजिश: 2 साल से विस्फोटक जमा कर रही थी JeM कमांडर डॉ. शाहीन, पूछताछ में कबूला
धमाके से तीन दिन पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोपी डॉ. आदिल अहमद को गिरफ्तार किया था। डॉ. आदिल सहारनपुर के फेमस मेडिकेयर अस्पताल में पिछले छह महीने से काम कर रहा था। सहारनपुर के एसपी सिटी ने पुष्टि की कि स्थानीय पुलिस ने नियमानुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद की और वे उसे ट्रांजिट रिमांड पर वापस ले गए।






