
एके-47 राइफल और जम्मू-कश्मीर की फाइल फोटो।
Jammu and Kashmir Latest News: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पूर्व सरकारी डॉक्टर अदील अहमद के लॉकर से AK-47 राइफल बरामद हुई है। अदील अनंतनाग के रहने वाले हैं और 24 अक्टूबर 2024 तक जीएमसी अनंतनाग में पदस्थापित थे। पुलिस ने यूएपीए के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस राइफल को लेकर डॉक्टर से सख्त पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार डॉक्टर से इस तरह के हथियार की बरामदगी आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्तता मानी जा सकती है।
इंडियन आर्म्स एक्ट 1959 के मुताबिक बिना लाइसेंस के आधुनिक/ प्रोहीबिटेड हथियार रखने पर सख्त सजा का प्रावधान है। जांच में हथियार किसी आतंकवादी/ अवैध गतिविधि या संगठन से जुड़ा पाया गया तो यूएपीए के तहत केस दर्ज होता है।
पूरे मामले में पुलिस अभी चार एंगल से जांच कर रही है। इसमें फॉरेंसिक जांच के तहत हथियार का सीरियल नंबर, बैलिस्टिक परीक्षण और हथियार कहां से आया है, उसका पता लगाया जा रहा है। दूसरे एंगल में पुलिस डॉक्टर के संपर्क, कॉल–डेटा, बैंक लेन–देन, मेल–मैसेज आदि से संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े होने का तार खंगाल रही। तीसरा एंगल है कि जिला या राज्य पुलिस के अलावा एनआईए या सेंटर लेवल एजेंसियां से इनपुट जुटाया जा सकता है। चौथा एंगल– अस्पताल और मेडिकल कॉलेज से जानकारियां जुटाई जा रहीं।
यह भी पढ़ें: कुपवाड़ा में सेना का ‘ऑपरेशन पिम्पल’: LoC पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, 2 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार की देर रात यूपी के सहारनपुर से निजी अस्पताल से एमबीबीएस डॉक्टर आदिल अहमद को गिरफ्तार किया था। पुलिस उसे जम्मू अपने साथ ले गई। आरोप है कि वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का पोस्टर लगाने में शामिल था। खबरों के अनुसार पिछले महीने ही उसने निकाह किया था। सूत्रों के अनुसार डॉक्टर आदिल अहमद मामले में श्रीनगर पुलिस ने कई अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान होने के बाद गिरफ्तारी कर साथ ले गई।






