पीएम मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। रविवार को वह उनसे मिलने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली पहुंचे, जहां शाम को 7 लोक कल्याण मार्ग पर दोनों की मुलाकात हुई। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी-योगी आदित्यनाथ की इस मुलाकात को कई वजहों से काफी अहम बताया जा रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि दिवाली के बाद यूपी के सीएम राज्य से बाहर गए थे और इस दौरान उन्होंने बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता से मुलाकात की। राजनीतिक हलकों में इसे दिवाली पर औपचारिक शिष्टाचार भेंट भी बताया गया। लेकिन सियासत में शिष्टाचार भेंट के भी अपने मायने होते हैं।
यह भी पढ़ें:- झारखंड चुनाव 2024: अमित शाह ने सीएम सोरेन को दिखाया आईना, नौकरी के वादे नहीं पूरा करने का लगाया आरोप
वैसे यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव हैं, जिसके चलते इस मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकलने की संभावना है। जिन नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें से पांच पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और चार पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है। सपा पूरी ताकत से उपचुनाव लड़ रही है, जिसके लिए बीजेपी को भी रणनीति बनानी होगी। यह भी चर्चा का विषय जरूर रहा होगा।
योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय पहले चुनावी बयानबाजी के दौरान कहा था, “अगर बांटेंगे तो कटेंगे।” उनका यह बयान सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक वायरल हुआ, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि एक हैं तो हम सुरक्षित हैं। हालांकि, यूपी के प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए नया लोगो जारी किया गया है। इसके साथ ही सीएम ने महाकुंभ की तैयारियों के बारे में पीएम को जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें:- मुंबई: CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाली महिला गिरफ्तार, मांगा था इस्तीफा
इस बैठक के बाद सीएम योगी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच यह मुलाकात जेपी नड्डा के आवास पर होगी। इस मुलाकात के दौरान वह उन्हें उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में जानकारी देंगे। इसके बाद वह पार्टी के सदस्यता अभियान और संगठन से जुड़ी तमाम गतिविधियों की जानकारी भी पार्टी आलाकमान को देंगे।