
लखनऊ में छाया कोहरा। फाइल फोटो
Aaj Mausam kaisa Rahega: पूरे उत्तर भारत में मौसमी गतिविधियां होने का पूर्वानुमान है। 20 और 21 दिसंबर को कड़ाके की ठंड के बीच बादल जमकर बरसेंगे। इससे परेशानियां बढ़ सकती हैं। नए पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने से आज यानी 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। नए वेदर सिस्टम एवं बारिश और बर्फबारी के कॉकटेल से पहाड़ों पर भीषण सर्दी पड़ने की संभावना है। इसका सीधा असर उत्तर भारतीय राज्यों पर पड़ेगा।
स्काईमेट ने बताया कि शनिवार-रविवार को हरियाणा और पंजाब में बादलों की आवाजाही होगी। बारिश होगी। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र तक शीतलहर चलेगी। इन सभी राज्यों में घना कोहरा छाया नजर आएगा। इसका सीधा प्रभाव ट्रेनों और फ्लाइट सेवाओं पर पड़ेगा। अगले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मध्यम बारिश और वज्रपात का अलर्ट है।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता कोहरे चिंता का विषय बनता जा रहा। धुंध और कोहरे के डबल अटैक से लोगों को खासी समस्या हो रही है। आईएमडी के अनुसार अगले 2 दिन न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिन में सर्द हवाएं बहेंगी। इससे शाम होते ठंड और कोहरे की लेयर छाई नजर आएगी। सीपीसीबी ने बताया कि दिल्ली में अधिकतम एक्यूआई करीब 400 है। यह बेहद खराब स्थिति को दर्शाता है। प्रदूषण से राहत की उम्मीद नहीं है। कमोबेश प्रदूषण का ऐसा ही हाल नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद के अधिकतर हिस्सों में दिखाई दे रहा।
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और बढ़ती सर्दी से जनजीवन प्रभावित है। कोहरे में इजाफा होने से दृश्यता में भारी गिरावट आई है। इसका सीधा असर यातायात पर पड़ रहा। मौसम की वजह से लखनऊ समेत अन्य हवाई अड्डों से उड़ानें देरी से चल रहीं और सड़क यातायात काफी धीमा हो गया है। दृश्यता 100 मीटर से कम है। इससे वाहन की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ समेत अन्य जिलों में कड़ाके की ठंड है।
राजस्थान में सर्दी धूप को बेअसर कर रही। कई इलाकों में न्यूनतम तापमान और गिरने से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, नागौर में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर के फतेहपुर में 3.8 डिग्री और सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सर्दी और कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। आईएमडी ने कहा कि राज्य के अधिकांश भागों में अगले दो-तीन दिन मौसम साफ रहेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान में 22 दिसंबर तक बादल छाने और न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी की संभावना है।
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी…16 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट, जानें आगे कैसे रहेगा मौसम
जम्मू-कश्मीर में फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के दस्तक देने की संभावना प्रबल है। खासकर घाटी के अधिकतर भागों में तापमान जमाव बिंदु के आसपास है। आईएमडी का अनुमान है 18 से 22 दिसंबर के बीच कुछ हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बर्फबारी से मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। फिलहाल, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री, काजीगुंड में 2 डिग्री, कुपवाड़ा में 1.6 डिग्री, कोकरनाग में 2.3 डिग्री, गुलमर्ग में 1 डिग्री, पहलगाम में 2 डिग्री, पुलवामा में 0 से 0.5 डिग्री, शोपियां में 0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने का अनुमान है। घाटी के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है।






