
मोदी कैबिनेट से चिराग पासवान की होगी छुट्टी? बोले- मेरा प्रदेश मुझे बुला रहा
पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बिहार की राजनीति में अपनी अहम भूमिका को लेकर इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वो ज्यादा समय में केंद्र की राजनीति में नहीं रहना चाहते और उनको बिहार बुला रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच चिराग पासवान का ये बयान बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।
बता दें कि चिराग पासवान लगातार ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का अभियान चलाते रहे हैं ऐसे में अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या चिराग पासवान बिहार चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं? क्या वो बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं? उधर मोदी कैबिनेट में भी फेरबदल के संकेत मिल रहे हैं।
बता दें कि चिराग पासवान ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा प्रदेश मुझे बुला रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता केंद्र की राजनीति में ज्यादा सक्रिय रहे थे, लेकिन मेरी प्राथमिकता बिहार है और मैं ज्यादा समय तक केंद्र में नहीं रहना चाहता। चिराग पासवान बार-बार बिहार को लेकर अपना प्रेम अक्सर जाहिर करते रहे हैं। यहां यह भी बता दें कि चिराग पासवान का राजनीति में पदार्पण वर्ष 2013 में हुआ था तब उन्होंने ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का नारा दिया था और उन्होंने बिहार में कई युवाओं से मुलाकात की थी। पटना में शिक्षकों से मिले थे और युवाओं से जुड़े मुद्दे अक्सर उठाते रहते हैं।
राजनीतिक खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
राजनीतिक जानकारों की मानें तो चिराग पासवान के यह कहने के बाद कि बिहार उनकी प्राथमिकता है, वो सीधे तौर पर इशारा कर रहे हैं किसी बड़ी भूमिका को चाह रहे हैं और बड़ी भूमिका के साथ बिहार की राजनीति करना चाहते हैं। बता दें कि वो इन दिनों बिहार के कई जिलों में जा भी रहे हैं और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ को लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं की बात करें तो वो लगातार मांग करते हैं कि चिराग पासवान बिहार में सक्रिय भूमिका में रहें।






