राहुल गांधी की सीट को लेकर विवाद (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: देश आज यानी गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। इस उपलक्ष्य में लालकिले पर होने आयोजित समारोह में सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में विवाद शुरू हो गया है। पहले राहुल गांधी को पांचवी पंक्ति में बिठाने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर वार किया तो अब बीजेपी ने भी इस पर जवाबी पलटवार किया है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले पर आयोजित समारोह में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए सीट रिजर्व की गई थी। राहुल गांधी की सीट पांचवी पंक्ति में होने के कारण इस पर विवाद शुरू हो गया। पहले कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो बयान जारी करके बीजेपी को निशाना बनाया। श्रीनेत ने कहा विपक्ष के नेता को पांचवीं पंक्ति में बिठाकर नरेन्द्र मोदी ने अपनी कुंठा दिखाई है। उसके बाद अब बीजेपी ने भी जवाबी हमला किया है।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi को स्वतंत्रता दिवस समारोह में पांचवी लाइन में बैठाकर नरेंद्र मोदी ने अपनी कुंठा दिखाई है।
लेकिन इससे जननायक को फर्क नहीं पड़ता।
वैसे भी… छोटे मन के लोगों से बड़ी चीज़ों की उम्मीद करना बेमानी है।
pic.twitter.com/RAH2UXsF20— Congress (@INCIndia) August 15, 2024
बीजेपी कांग्रेस का वार पलटवार
राहुल गांधी के बैठने के लेकर कांग्रेस की नाराजगी पर पहले सरकार की तरफ से कहा गया कि वह अपनी इच्छा से पांचवी लाइन में जाकर बैठे थे। लेकिन इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता ने बयान दिया कि ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान देने के लिए उन्हें आगे बिठाया गया था। इस वजह से राहुल गांधी को 5वीं पंक्ति में जगह दी गई। इस पर भी कांग्रेस हावी है और कह रही है कि इस मामले पर लोग एक जैसा बयान क्यों नहीं दे रहे हैं।
लेकिन इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने पूरे मामले पर अलग बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस ओलंपियनों के सम्मान से क्यों परेशान है? उन्होंने कहा कि ओलंपियनों ने देश का सम्मान बढ़ाया है और आज इस पावन अवसर पर अगर वे उनके सामने बैठे तो राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को क्या परेशानी है?
यह भी पढ़ें:– सुनीता केजरीवाल ने जताया दुख, बोलीं- अफसोस कि CM आवास पर नहीं फहराया जा सका तिरंगा
उन्होंने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि इस दौरान कई मंत्री भी पीछे बैठे थे। लेकिन देश के गृह मंत्री और रक्षा मंत्री आगे बैठेंगे। आरपी सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को इस बात पर खुश होना चाहिए कि देश के लिए मेडल जीतने वाले आज उनसे आगे बैठे हैं। और कांग्रेस को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। कम से कम ओलंपिक विजेताओं के नाम पर इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए।