अमित शाह ने किया AIADMK के साथ गठबंधन का ऐलान
नवभारत डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पुष्टि की कि AIADMK और भाजपा एनडीए गठबंधन के हिस्से के रूप में 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उनके साथ मंच पर AIADMK के एडप्पादी के पलानीस्वामी (EPS) भी मौजूद थे।
शाह ने भाजपा और अन्नाद्रमुक नेताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इस चुनाव का नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर पर नरेन्द्र मोदी करेंगे और तमिलनाडु में ईपीएस और अन्नाद्रमुक इसका नेतृत्व करेंगे।’’
शाह ने यह भी कहा कि एआईएडीएमके 1998 से एनडीए का हिस्सा है और प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता ने अतीत में साथ मिलकर काम किया था।
यह कदम उसी दिन उठाया गया है जब के अन्नामलाई की जगह नैनार नागेंद्रन को तमिलनाडु में भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अन्नामलाई ने ही उनके नाम का प्रस्ताव रखा था।
नैनार नागेंद्रन तमिलनाडु बीजेपी के नए अध्यक्ष होंगे, क्योंकि आज इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले वे अकेले व्यक्ति थे। अन्नामलाई ने नागेंद्र के नाम का प्रस्ताव रखा तथा पार्टी के अन्य नेताओं ने इसका समर्थन किया। अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा कल (12 अप्रैल) दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से की जाएगी। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक नैनार नागेन्द्रन ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
बता दें कि नागेंद्रन, जो कि वर्तमान में राज्य उपाध्यक्ष हैं, पहले AIADMK में थे। वे टी नगर में बीजेपी के राज्य मुख्यालय कमलालयम में पहुँचने वाले पहले उम्मीदवार थे तथा नामांकन दाखिल किया।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
पार्टी ने बताया कि उनके नाम का प्रस्ताव मौजूदा पार्टी प्रमुख के अन्नामलाई, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन तथा पार्टी विधायक और महिला मोर्चा अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने रखा। अन्नामलाई के बाद नागेंद्रन को नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए जाने की संभावना है।