
FILE- PHOTO
नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाली गई है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई बड़े बयान दिए है। जिसके चलते वह कई बार सुर्ख़ियों में आ गए है। वहीं, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राहुल गांधी ने फिर एक बार बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि, उन्हें ‘पप्पू’ कहलाने में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि यह उनके प्रचार अभियान (Propaganda Campaign) का हिस्सा है।
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) जब मुंबई में थी तब राहुल (Rahul Gandhi) ने ‘द बॉम्बे जर्नी’ को एक इंटरव्यू दिया था। उस दौरान उन्होंने कहा कि, “यह उनके मन में है। यह उनके दिल में डर दिखाता है।” भारत जोड़ो यात्रा अभी फिलहाल रुकी हुई है और 3 जनवरी को यह फिर से शुरू होगी।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इंटरव्यू में कहा, “मैं सभी तरह के नाम-पुकार का स्वागत करता हूं, मुझे अच्छा लग रहा है, कृपया मेरा और नाम लें।” विपक्षी दल की तरफ से राहुल गांधी पर हमला करने के लिए ‘पप्पू’ नाम का इस्तेमाल किया जाता रहा है।
अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “उन्हें आयरन लेडी कहने से पहले गूंगी गुड़िया कहा जाता था। वही लोग जो मुझ पर 24 घंटे हमला किया करते हैं, उनको गूंगी गुड़िया कहा करते थे। और अचानक गूंगी गुड़िया आयरन लेडी बन गई। वह हमेशा से आयरन लेडी रही हैं।”
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “मुझे इसकी परवाह नहीं है। आप मुझे कुछ भी बुला सकते हैं। मुझे इस ध्यान देने की जरूरत नहीं है।” इंदिरा गांधी को लेकर राहुल ने कहा, “वह मेरे जीवन का प्यार थी। मेरी दूसरी मां।”
राहुल गांधी ने कहा, “क्या आप चाहेंगे कि कोई महिला उनके (इंदिरा गांधी) गुणों के साथ जीवन में बस जाए?” उन्होंने कहा, “यह एक दिलचस्प सवाल है। मेरी मां और दादी के गुणों का मिश्रण अच्छा है।”
भारत जोड़ो यात्रा करीब एक हफ्ते के विश्राम के बाद आगामी 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश पहुंचेगी। इसके बाद 6 जनवरी को हरियाणा के पानीपत में दाखिल होगी। भारत जोड़ो यात्रा 12 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी जहां से उसे फिर जम्मू-कश्मीर जाना है।






