बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड कनेक्शन
मुंबई: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाबा सिद्दीकी पर बांद्रा ईस्ट में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर अज्ञात हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की है। इस दौरान एक गोली बाबा सिद्दीकी के सीने में लग गई। इसी के कारण बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई।
बाबा सिद्दीकी का राजनितिक के साथ-साथ बॉलीवुड जगत से भी खास कनेक्शन हैं। बाबा सिद्दीकी रमजान के महीने में अपनी भव्य इफ्तार पार्टियों का आयोजन करते हैं। इस पार्टी में बॉलीवुड के दिग्गज हस्तियां शामिल होने हैं। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अक्सर बाबा सिद्दीकी के पार्टियों में नजर आते थे। इतना ही नहीं सलमान खान तो बाबा सिद्दीकी के फैन थे। दोनों एक्टर बाबा सिद्दीकी के काफी करीब थे।
ये भी पढ़ें- आमिर खान प्रोडक्शन की ‘लापता लेडीज’ ने जीता अमिताभ बच्चन का दिल
बाबा सिद्दीकी ने ही सलमान खान और शाहरुख खान के बीच में सुलह करवाही थी। दरअसल, कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी के दौरान सलमान खान और शाहरुख खान के बीच में बुरी तरह झगड़ा हो गया था। इसके बाद सलमान और शाहरुख ने कई सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की। इस बात से बाबा सिद्दीकी काफी दुखी थे। वह दोनों में फिर से दोस्ती करवाना चाहते थे।
बाबा सिद्दीकी ने एक बार भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन करवाया था। इसके बाद उन्होंने सलमान और शाहरुख को इस पार्टी में बुलाए थे। जब दोनों बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे तो बाबा ने खुद दोनों के बीच सुलह कराई। जिसके बाद कई सालों से एक दूसरे से ख़फा चल रहे सलमान और शाहरुख बाबा की पार्टी में एक दूसरे को गले लगाते नजर आए।
बाबा सिद्दीकी राजनीति के साथ-साथ बॉलीवुड में भी बड़ा नाम रहे हैं। इसके कारण उनकी नेटवर्किंग है, क्योंकि इसकी पार्टियों में कई मशूहर हस्तियां शामिल होनी रही है। इस तरह की हाई-प्रोफ़ाइल पार्टियां हर किसी के लिए बेहतर कनेक्शन का जरिया हो सकती हैं। खासकर नए कलाकारो, राजनेताओं और बिजनेस करने वालों के लिए ये पार्टियां एक बड़े अवसर की तरह काम करती है।
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी ने लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर बिखेरा जलवा