अतुल सुभाष सुसाइड केस में सबूतों के साथ छेड़छाड़! पुलिस ने बताया पूरा मामला
जौनपुर: बेंगलुरु पुलिस, AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में जांच तेज कर दी है। पुलिस गुरुवार शाम को उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार यानि आज अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया के दोनों घरों पर दबिश देने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि निकिता, उसकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। सूचना के अनुसार, निकिता सिंघानियां जौनपुर में मौजूद है।
बेंगलुरु पुलिस की टीम में एक महिला और एक पुरुष सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी शामिल हैं। टीम ने जौनपुर में नगर कोतवाली जाकर स्थानीय पुलिस से मुलाकात की और कागजी कार्रवाई पूरी की। हालांकि, रात होने के कारण पुलिस ने निकिता के घरों पर दबिश नहीं दी। निकिता के दो घर हैं—एक खोआ मंडी में और दूसरा रुहट्टा में, जहां पुलिस आज कार्रवाई कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, बेंगलुरु पुलिस के जौनपुर पहुंचने से पहले ही निकिता का परिवार फरार हो चुका है। बुधवार रात को कैमरे में निकिता की मां निशा और भाई अनुराग को घर से बाहर जाते हुए देखा गया था। इससे पहले स्थानीय पुलिस भी उन्हें हिरासत में लेने के लिए उनके घर पहुंची तो घर पर ताला लगा था। उसके बाद उनका कोई पता नहीं चल सका। बेंगलुरु पुलिस निकिता और उसके परिवार की ट्रांजिट रिमांड लेने की योजना बना रही है।
अतुल सुभाष ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो में अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि निकिता ने उनके खिलाफ 9 फर्जी केस दर्ज करवाए थे और वह निकिता के परिवार से मानसिक और वित्तीय रूप से थक चुके थे। अतुल का आरोप था कि निकिता और उसका परिवार लगातार पैसों की मांग करता थे। वो निकिता और उसके परिवार को पैसे बार बार पैसे देके परेशान हो चुका था। उसके बाद भी इनकी मांग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी। जिससे तंग आकर, अतुल ने सोमवार को आत्महत्या कर ली।