पुलिस हिरासत में निकिता सिंघानिया (सोर्स: सोशल मीडिया)
बेंगलुरु: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस सुसाइड केस में पुलिस ने अतुल की पत्नी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी को कोर्ट ने 14 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जहां पुलिस उनसे पुछताछ कर रही है। ऐसे में अब हर कोई ये जानना जरूर चाहता है कि पत्नी निकिता और उसका परिवार इस मामले पर क्या दलिलें दे रहा है।
वैसे तो अतुल सुभाष केस में बेंगलुरु पुलिस काफी गोपनीयता बनाए हुए है। जिसकी वजह से इस केस के बारे में पूरी जानकारी हासिल नहीं हो पा रही है, लेकिन न्यायिक हिरासत में निकिता ने अतुल के कुछ ऐसे राज खोले हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो गया है। पुलिस पूछताछ में निकिता सिंघानिया ने पति अतुल सुभाष के कई काले राज बताए हैं।
निकिता ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को इस केस में बेवजह फंसाया जा रहा है। उनका कहना है कि उन्होंने और उनके परिवार ने अतुल से कभी कोई पैसा नहीं मांगे हैं और न ही कभी कुछ और मांगा है। उल्टा अतुल के परिवार ने उनके परिवार से दहेज के तौर पर 10 लाख रुपए मांगे थे।
अतुल सुभाष आत्महत्या केस से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
निकिता का कहना है कि वह पिछले साढ़े तीन साल से अपने पति से अलग रह रही है। अगर उसे सिर्फ पैसे चाहिए होते तो वह अतुल के साथ रहती और पैसे लेती रहती। निकिता ने कहा कि वह खुद नौकरी करती है और उसे कोई पैसे नहीं चाहिए। उसने सिर्फ बच्चे की परवरिश के लिए गुजारा भत्ता मांगा था। अतुल की पत्नी ने भी कहा कि उसकी सैलरी काफी अच्छी है, लेकिन उसने होम लोन भी लिया है और उसकी सैलरी का सारा पैसा होम लोन चुकाने में ही खर्च हो जाता है। निकिता ने कहा कि वह अपने बच्चे की परवरिश और घर कैसे चलाती है, यह सिर्फ वही जानती है।
इसके अलावा निकिता ने कहा कि अतुल बहुत बदचलन व्यक्ति था। उसके विवाहेतर संबंध भी थे। एक-दो नहीं बल्कि तीन लड़कियों से उसके संबंध थे। निकिता ने कहा कि जब वह अपनी मां से पैसे मांगती तो अतुल उससे पैसे छीन लेता था। अतुल के परिवार ने मेरे पिता से 10 लाख रुपये दहेज की मांग भी की थी, जबकि हमारा परिवार 5 लाख रुपये पहले ही दे चुका था।
निकिता ने बताया कि उनकी शादी में 50 लाख रुपए खर्च हुए थे और 5 लाख रुपए दहेज के तौर पर दिए गए थे। जब मेरे पिता ने और पैसे देने से मना कर दिया तो अतुल के परिवार ने तलाक की धमकी दे दी, जिसे मेरे पिता बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनकी मौत हो गई।
फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि निकिता की मां और भाई ने पुलिस को क्या बताया है। हालांकि, गिरफ्तारी के वक्त उन्होंने कहा था कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं और वे कोर्ट में ही कुछ कहेंगे। फिलहाल निकिता पुलिस हिरासत में हैं और जांच जारी है।