CM योगी, अखिलेश यादव
लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ में लोग बड़ी आस्था के साथ आए लेकिन कुछ परिवारों के लिए यहां की यादें दर्द के रूप में हमेशा के लिए जहन में दर्ज हो गईं। अच्छी स्मृतियां तो लोगों के शाही स्नान, तीर्थ-दान की हैं। लेकिन इसी कुंभ के दौरान हुए भगदड़, और उसमें मारे गए लोगों के परिवारों की आपबीती ऐसी कुछ यादें हैं जिसे सोचकर कोई भी सिहर जाए। ऊपर से इस मामले पर अब तक यह साफ नहीं हो सका कि आखिर कुल कितने लोग इस भगदड़ में मारे गए।
अह इस मामले में ताजा विवाद यह है कि कुंभ में 37 लोग मरे थे या फिर 82 लोग। सरकार की तरफ से जानकारी दी गई थी कि 37 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। लेकिन अब एक मीडिया रिपोर्ट ने अपनी पड़ताल में यह दावा किया है कि भगदड़ में कम से कम 82 लोग मारे गए। इस रिपोर्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा कर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर कुंभ को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा कि “सब देखें, सुनें, जानें-समझें और साझा करें। सत्य की केवल पड़ताल नहीं, उसका प्रसार भी उतना ही ज़रूरी होता है”।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा आत्म-मंथन करे और भाजपाई भी और साथ ही उनके समर्थक भी कि जो लोग किसी की मौत के लिए झूठ बोल सकते हैं, वो झूठ के किस पाताल-पर्वत पर चढ़कर अपने आप को, अपने मिथ्या-साम्राज्य का प्रमुख मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि झूठे आंकड़े देनेवाले ऐसे भाजपाइयों पर विश्वास भी विश्वास नहीं करेगा।
साथ ही अखिलेश यादव ने साथ ही कुछ सवाल भी पूछे हैं, सपा नेता के सवाल नीचे लिखे गए हैं-