सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Today Weather News: देशभर में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है। मानसून की विदाई के साथ ही उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, तो वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों पर आफत के बादल मंडरा रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश, तूफानी हवाओं और वज्रपात की चेतावनी जारी की है, जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंडक और बढ़ेगी। यह मौसम का मिला-जुला रूप अगले कुछ दिनों तक लोगों के लिए कौतूहल और कहीं-कहीं परेशानी का कारण बना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के राज्यों में अब ठंड का असर दिखने लगा है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, जिससे सुबह और शाम को सिहरन महसूस हो रही है। हालांकि दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन यूपी और एमपी के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। सुबह के समय कोहरे की हल्की चादर भी देखने को मिल सकती है, जिससे यातायात पर मामूली असर पड़ सकता है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी में है।
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर में बर्फ की चादर बिछने से न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। पहाड़ों पर हो रही इस बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंडक बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह ठंड और तेज होगी, इसलिए लोगों को गर्म कपड़े निकालने की सलाह दी गई है।
यह भई पढ़ें: राहुल गांधी को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार? कांग्रेस नेता ने वेनेजुएला की मचाडो से तुलना कर की मांग
जहां उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है, वहीं देश के दक्षिणी और पूर्वोत्तर हिस्से में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि पूर्वोत्तर के मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, नागालैंड के साथ-साथ ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में चक्रवाती हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश और वज्रपात की प्रबल संभावना है। वहीं, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, अंडमान निकोबार, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।