मंत्री आशीष शेलार, उद्धव ठाकरे (pic credit; social media)
Maharashtra Politics: मुंबई बाढ़ पीड़ित किसानों की मदद को लेकर महायुति सरकार पर निशाना साधने वाले शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे को शनिवार को सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री आशीष शेलार ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए जिन्होंने किसानों और आम मुंबईकरों को दर्द दिया, उन्हें अब अपने ही कर्मों का हिसाब देना चाहिए।
शेलार ने तंज कसते हुए कहा, “उद्धव जी, सत्ता में रहते हुए आपने किसानों की हालत देखी थी क्या? जिनके हाथों में फावड़े थे, उनके खाते में आपने 1-2 रुपये के चेक भेजे थे। अब जब जनता आपको सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है तो आप मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं। मनपा चुनाव में जब हार होगी, तब वही आंसू काम आएंगे।”
मुंबई उपनगर के पालक मंत्री आशीष शेलार शनिवार को के (पूर्व) वार्ड में जनता दरबार लगाने पहुंचे थे। यहां उन्होंने आम लोगों की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दरबार में बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे थे, जिन्होंने पानी, सड़क और सफाई जैसी समस्याएं रखीं।
इसे भी पढ़ें- उनको सच्चा हिंदुत्व और देशभक्ति समझाओ…उद्धव ठाकरे ने किसके ‘आंख की पट्टी’ खोली?
शेलार ने कहा कि महायुति सरकार ने किसानों के लिए जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है। “कोंकण में तीन बार चक्रवात आए, तब भी सरकार ने तुरंत राहत पहुंचाई। उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में किसानों को राहत के नाम पर सिर्फ दिखावा मिला। हमने कर्जमाफी को आंशिक नहीं रहने दिया, बल्कि पूरी तरह लागू किया।”
उन्होंने आगे कहा, “अब उद्धव ठाकरे लोगों को भावनाओं में बहाकर राजनीति करना चाहते हैं, लेकिन मुंबईकर और किसान दोनों सच जानते हैं। जिन्होंने मुश्किल वक्त में साथ दिया, जनता इस बार उसी का साथ देगी।”
जनता दरबार में शेलार ने कहा कि जनता की सेवा ही असली राजनीति है। “यहां बैठे हर नागरिक की समस्या मेरी जिम्मेदारी है। उद्धव जी को सलाह दूंगा कि आंसू बचाकर रखें, क्योंकि मनपा चुनाव के बाद उनकी जरूरत पड़ेगी।”