
फोटो सोर्स- नवभारत डिजाइन
Telangana News: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से एक बेहद ही डरावना और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 25 वर्षीय महिला ने चींटियों के खौफ के कारण आत्महत्या कर ली। डॉक्टरों का मानना है कि जिस डर के कारण महिला ने यह कदम उठाया, वह फोबिया बहुत दुर्लभ माना जाता है।
यह हैरान कर देने वाली घटना तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से सामने आई है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार (8 नवंबर 2025) को बताया कि महिला 4 नवंबर को अपने घर में पंखे से लटकी मिली थी।
जांच-पड़ताल के दौरान, घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। महिला की शादी 2022 में हुई थी और उसकी एक तीन साल की बेटी भी है। घटना वाली सुबह उसने अपनी बेटी को एक रिश्तेदार के घर छोड़ा था। शाम को जब पति घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद यह दुखद घटना सामने आई।
महिला द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में कुछ चौंकाने वाली बातें लिखी थीं। सुसाइड नोट में लिखा था- “मुझे माफ करना, मैं इन चींटियों के साथ नहीं रह सकती। बेटी का ध्यान रखना।” इतना ही नहीं, सुसाइड नोट में कुछ धार्मिक चढ़ावों का भी जिक्र किया गया था। इस सुसाइड नोट ने पूरे घटनाक्रम की ‘पोल-पट्टी खोलकर’ रख दी कि महिला ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि महिला बचपन से ही चींटियों से बहुत डरती थी। पुलिस ने यह भी बताया कि महिला ने पहले इस डर के लिए काउंसलिंग भी ली थी। पुलिस का अनुमान है कि घर में सफाई करते समय महिला को चींटियां दिखी होंगी और इसी डर के मारे उसने आत्महत्या का कदम उठाया।
यह भी पढ़ें: देशभर में ठंड की दस्तक, इन 6 राज्यों में भीषण शीतलहर की चेतावनी; जानें UP-बिहार का हाल
मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कहा है कि यह फोबिया बहुत दुर्लभ है और इस डर के कारण आत्महत्या का कदम उठाना भी दुर्लभ माना जाता है।






