नेट कैंसर दिवस 2024 (सौ.सोशल मीडिया)
World NET Cancer Day 2024: दुनियाभर की खतरनाक बीमारियों में से एक कैंसर है इसका इलाज भलें संभंव होने लगा है वहीं पर इसके लाखों मामले हर साल सामने आते रहते है। वैसे तो कैंसर के कई प्रकार है लेकिन न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर के प्रति लोगों को जानकारी देने औऱ इस कैंसर के मामलों को कम करने के लिए हर साल 10 नवंबर यानि आज के दिन विश्व न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर यानि नेट कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस कैंसर दिवस को मनाने के पीछे का उद्देश्य खास तौर पर न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (एनईटी) के बारे में जागरूकता बढ़ाने और निदान और उपचार से जुड़ा हुआ है।
यहां पर कैंसर के इस प्रकार न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर की बात करें तो, न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के बढ़ने की स्थिति में जन्म लेता है। इसके लिए ट्यूमर न्यूरोएंडोक्राइन कोशिकाओं में अलग तरह के बदलाव होते हैं। दरअसल यह कोशिकाएं तंत्रिका कोशिकाओं की तरह ही काम करती हैं, यानी ये तंत्रिका तंत्र के भीतर संदेश भेजती और प्राप्त करती हैं। ये विशेष कोशिकाएँ हार्मोन के रूप में भी काम करती हैं। इस कोशिकाओं के बदलाव के चलते न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर फेफड़े, अपेंडिक्स, मलाशय, छोटी आंत या अग्न्याशय में बढ़ने लगता है। इसका नतीजा यह होता है इसका पनपा हुआ ट्यूमर कैंसर का कारण बनता है।
ये भी पढ़ें- इस दिन मनाया जाएगा देव उठनी एकादशी का पर्व, शुभ मुहूर्त में पूजा के साथ लगाएं इन चीजों का भोग
जब इस प्रकार के कैंसर के चलते ट्यूमर में अतिरिक्त हार्मोन बढ़ने लगते है तो पीड़ित के शरीर में कई लक्षण नजर आते है। इस कैंसर की वजह से बार-बार पेशाब आना, प्यास बढ़ना और चक्कर आना जैसे लक्षण हो सकते हैं। ये लक्षण अन्य स्थितियों की तरह ही होते हैं, इसलिए न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता लगाना मुश्किल होता है। यहां पर इस कैंसर को सभी कैंसर का 0.5% हिस्सा माना जाता है जो 50 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं में ज्यादा देखने के लिए मिलता है।
ये भी पढ़ें- इन 5 चाय को सर्दियों में बनाएं रूटीन का हिस्सा, हमेशा होगा गर्म अहसास
यहां पर नेट कैंसर के इलाज को लेकर बताया गया है कि, इसका इलाज तुरंत भी मिल जाता है। अगर इस कैंसर का तुरंत पता लगाया जाता है तो, इससे निदान पाने के लिए आपको पूरी तरह से 5 साल लग जाते है। बताते चलें कि, 46% रोगियों में उन्नत-चरण न्यूरोएंडोक्राइन कार्सिनोमा का निदान किया जाता है, जिससे इलाज की संभावना कम हो जाती है। इसलिए, विश्व न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर दिवस का उद्देश्य सभी प्रकार के न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के बारे में जागरूकता बढ़ाना, पहचानी गई अनसुलझी जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करते हुए वैज्ञानिक विकास को बढ़ावा देना और समय पर निदान प्राप्त करने से होता है।
यहां पर नेट कैंसर दिवस को मनाने की शुरुआत 10 नवंबर 2010 के दिन हुई थी जिसमें विश्व NET समुदाय संचालन समिति ने पहले विश्वव्यापी NET कैंसर जागरूकता दिवस मनाने की पहल इस दिन की थी। बताते चलें कि, इस कैंसर का समन्वय वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर गठबंधन (INCA) के द्वारा किया जाता है। इस साल इस दिवस की थीम ” आसानी से नज़रअंदाज़ किया जा सकने वाला: न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर पर नज़दीकी नज़र डालें ” हैं जो पहले 2023 में भी थी। इस थीम के आधार पर ही बीमारी के लक्षणों को पहचाना जाता है। साथ ही निदान को खोजा जाता है।