मंदिर की तलाशी लेते पुलिसकर्मी, फोटो- सोशल मीडिया
Minakshi Temple Bomb Threat: तमिलनाडु के प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। धमकी के बाद मंदिर में तीन घंटे तक सघन तलाशी अभियान चला, हालांकि जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। पुलिस ने इसे फर्जी अलर्ट बताया और साइबर सेल को जांच सौंप दी है।
तमिलनाडु के विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे पुलिस-प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। ईमेल के माध्यम से भेजी गई इस धमकी के बाद पूरे मंदिर परिसर में तीन घंटे तक सुरक्षा एजेंसियों ने सघन जांच अभियान चलाया। स्निफर डॉग्स और बम निरोधक दस्ते की टीमों ने मंदिर के हर हिस्से की तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि धमकी झूठी थी।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह डीजीपी कार्यालय को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि मीनाक्षी अम्मन मंदिर में बम लगाया गया है। सूचना मिलते ही मदुरै सिटी पुलिस, बम निरोधक दस्ता और विशेष जांच इकाइयाँ मौके पर पहुंच गईं। चूंकि इन दिनों परीक्षा अवकाश चल रहा है और प्रदोषम पर्व के कारण सुबह से ही मंदिर में भारी भीड़ थी, इसलिए अचानक मिली धमकी से श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई।
पुलिस ने तुरंत पूरे मंदिर परिसर को चारों ओर से घेर लिया और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजकर तलाशी अभियान शुरू किया। बम निरोधक दस्ते ने मंदिर के अम्मन और स्वामी के गर्भगृह, स्वर्ण ध्वज स्तंभ, अन्नदानम हॉल, और थेप्पाकुलम (मंदिर तालाब) की बारीकी से जांच की। इसके साथ ही चारों मुख्य गोपुरम द्वार, मोबाइल फोन डिपॉजिट केंद्र, नारियल व फल विक्रेताओं की दुकानें और जूता-चप्पल काउंटरों की भी सघन तलाशी ली गई।
मदुरै: आज सुबह पुलिस महानिदेशक कार्यालय को एक बम की धमकी वाला ईमेल भेजा गया जिसमें दावा किया गया कि मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर के अंदर बम रखा गया है। तीन घंटे की तलाशी के बाद, कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। यह पुष्टि हो गई है कि बम की धमकी एक धोखा थी: मदुरै सिटी पुलिस — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2025
करीब तीन घंटे तक चली इस गहन जांच के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने पुष्टि की कि ईमेल में दी गई सूचना झूठी थी।
हालांकि धमकी फर्जी निकली, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती। मदुरै सिटी पुलिस आयुक्त ने निर्देश जारी किए हैं कि मंदिर में तैनात सभी पुलिसकर्मी उच्च सतर्कता बरतें। साथ ही मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं और उनके सामान की सघन जांच की जाए।
यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद: कोचिंग सेंटर में हुआ भीषण धमाका, 2 छात्रों की मौत, दहल उठा इलाका
अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है। पूरे मामले की जांच साइबर क्राइम यूनिट को सौंप दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि ईमेल भारत से भेजा गया या विदेश से।