दिवाली की साफ़-सफाई के दौरान इन चीजों का मिलना होता है शुभ (सौ.सोशल मीडिया)
Diwali ki safai me kn si chij milna Shubh : रोशनी उमंग का त्योहार दिवाली अब कुछ ही दिनों में आने वाली है।
दिवाली यानी अंधकार पर प्रकाश का विजय का पर्व। ये वह पर्व है जिसकी रोशनी से पूरा भारत एक साथ जगमगा उठता है।
आपको बता दें, इस साल दिवाली 20 अक्तूबर को मनाई जा रही है। दिवाली का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद प्रिय है तथा वे वहीं वास करती हैं जहां साफ़-सफाई रहती है।
ऐसे में नवरात्रोत्सव के बाद लोग दिवाली की तैयारियां में लग जाते है। लोग इस दौरान अपने घरों की साफ-सफाई करने में लग जाते है। घर की साफ़-सफाई के दौरान यदि ये 5 चीजें अचानक मिल जाएं, जिसे आप भूल चुके हों, तो समझ लें कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है।
ज्योतिषयों के अनुसार, दिवाली की साफ़-सफाई के दौरान आपको अपनी पर्स में या किसी कपड़े के जेब में रूपए या पैसे मिल जाएं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे पैसों को किसी धार्मिक कार्य में लगाने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और घर में हमेशा बरकत बनी रहती है।
आपको बता दें, घर की या पूजा स्थल की सफाई के दौरान मुरली या मोरपंख का मिलना बेहद शुभ होता है। कहा जाता है कि इन चीजों का संबंध भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण से है। इन चीजों को मिलने से घर में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।
यदि दिवाली की साफ़-सफाई के दौरान आपको शंख या कौड़ी मिल जाए तो इसे गंगाजल से स्नान कराकर इसे धन वाले स्थान पर रख लेना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
रसोई को साफ़ करते समय यदि वह चावल मिल जाए जिसे आप पूरी तरह से भूल गए है। तो यह आपके लिए बहुत ही भाग्यशाली होगा।
इसे भी पढ़ें- करवा चौथ के दिन आ जाए पीरियड तो चिंतित न हों, ऐसे करें पूजा को संपन्न, सफल रहेगा व्रत
कहा जाता है कि, घर की सफाई करते समय कहीं पर यदि कोरा लाल कपड़ा मिल जाए तो इसे संभालकर रख लेना चाहिए। मान्यता है कि यह लाल पकड़ा आपके सुनहरे वाले कल का संकेत होता है।