इन 5 चाय को सर्दियों में बनाएं डाइट का हिस्सा, हमेशा रहेगा गर्म अहसास

By - Deepika Pal

Image Source:

Health

Pinterest

इस मौसम में हल्की ठंड का अहसास हमें कंपकंपाती है। इसके लिए चाय से अच्छा कोई साथी नहीं।

सर्दी का मौसम 

अच्छी नींद के लिए हमें रोजाना एक्सरसाइज, नहाना, शॉवर लेना बेहद जरूरी है।

मसाला चाय

इस चाय में नींबू और काली मिर्च के मिले होने से मौसमी बीमारियों का खतरा नहीं सताता है। इम्यूनिटी मजबूती होती है।

नींबू की चाय

इस चाय में अदरक और पुदीना के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण कई सर्दी की बीमारियों से बचाते है।  

अदरक-पुदीने की चाय

दालचीनी में एंटी-माइक्रोबियल गुण होने से फ्लू और संक्रमण का खतरा नहीं होता है। 

दालचीनी-इलायची चाय

इस खास प्रकार की चाय में कैमोमाइल का कूलिंग इफेक्ट तनाव को दूर करने में मदद करता है।

कैमोमाइल सिनेमम टी

सर्दी के मौसम में चाय पीने से गर्मी का अहसास तो होता है इतना ही नहीं कई फायदे भी मिलते है।

चाय के फायदे