बोन हेल्थ टिप्स (सौ.सोशल मीडिया)
शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण हड्डियां कमजोर होने लगती है। आपको बता दें, बिगड़े हुए लाइफस्टाइल और खराब खानपान होने के कारण यह प्रोब्लेम्स होने लगती है। शरीर में कैल्शियम की कमी होने के कारण हड्डियां कमजोर हो जाती है। लेकिन, अगर ऐसा लगातार हो तो शरीर को कई और दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम्स भी हो सकता है।
ऐसे में हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कुछ बीजों को खानपान में शामिल कर सकते है। यहां जानिए कौन से हैं ये बीज जिन्हें खानपान में शामिल करने पर कमजोर हड्डियों को मजबूती मिलती है और हड्डियों की सेहत अच्छी रहती है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, चिया सीड्स पोषक तत्व से भरपूर होता है, जो आपकी स्किन के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। आपको बता दें, चिया सीड्स में कैल्शियम, आयरन, फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए अलसी सीड्स डाइट में शामिल कर सकते हैं। अलसी के बीज में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं, जैसे कैल्शियम और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स जो बोन डेंसिटी को मजबूत बनाने में कारगर होते हैं। आप इसके लड्डू बनाकर खा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-रोज़ाना नाश्ते में ब्रेड खाने से ये 4 बीमारियां पक्की मानिए, जानिए और सावधान हो जाएं
हड्डियों की कमजोरी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप सूरजमूखी के बीज खा सकते हैं। इसमें कई पोषक तत्व जैसे मैंगनीज, कैल्शियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। आप इसे स्प्रॉउट्स में मिलाकर या स्नैक्स के तौर पर डाइट में शामिल कर सकते हैं।
आपको बता दें, पॉपी सीड्स या खसखस हड्डियों को मजबूती देने में भी कारगर होता है। इसमें कई पोषक तत्व जैसे मैंगनीज, आयरन, कैल्शियम, मैग्निशियम होता है जो हड्डियों की कमजोरी को कम करता है। आप इसका शरबत बनाकर भी गर्मियों में पी सकते हैं।