किताब पढ़ते हुए सुकून महसूस करता व्यक्ति दर्शाता प्रतीकात्मक चित्र (सौ. फ्रीपिक)
Stress Management Tips: मानसिक स्वास्थ्य आज के दौर में एक बड़ी चुनौती बनकर उभर रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इलाज बिना दवाई के भी किया जा सकता है। जिसे बिब्लियोथेरपी कहा जाता है। यह बिना दवा के तनाव, अवसाद और सर्जरी से पहले होने वाली घबराहट को कम करने का एक वैज्ञानिक तरीका है।
आधुनिक जीवनशैली में तनाव, चिंता और एंग्जायटी अब आम समस्याएं बन चुकी हैं। इन मानसिक उलझनों से निपटने के लिए लोग अक्सर महंगी थैरेपी या दवाइयों का सहारा लेते हैं, लेकिन मेडिकल विज्ञान अब बिब्लियोथेरेपी यानी किताबों के जरिए उपचार को एक सुलभ और प्रभावी विकल्प मान रहा है।
यह एक पढ़ने की चिकित्सा विधि है। अमेरिकन नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार बिब्लियो थेरेपी में मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कई तरह की सामग्रियों का इस्तेमाल होता है। इनमें स्व-सहायता वर्कबुक, पंफलेट, उपन्यास, कहानियां और ऑडियो बुक्स शामिल हैं।
सरल शब्दों में कहें तो बिब्लियो थेरेपी पढ़ने की थेरेपी है जहां चुनिंदा किताबें या सामग्री व्यक्ति को अपनी समस्याओं से निपटने में मदद करती हैं। यह एक प्राकृतिक तरीका है जो चिंता, तनाव और अन्य मानसिक परेशानियों को कम करने में कारगर साबित होता है।
यह भी पढ़ें:- बच्चों में हाई बीपी के ये लक्षण कहीं आप भी तो नहीं कर रहे मिस? भविष्य में पड़ सकता है पछताना
इस पर कई रिसर्च हुए जिसमें पता चला है कि किताबें पढ़ना मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। खासतौर पर सर्जरी या ऑपरेशन से पहले मरीजों में चिंता का स्तर काफी ऊंचा होता है जो मध्यम या गंभीर रूप ले लेता है। ऐसे में बिब्लियो थेरेपी का उपयोग करके इस चिंता को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
रिसर्च के अनुसार ऑपरेशन से पहले बिब्लियो थेरेपी देने से मरीजों की घबराहट कम होती है जिससे सर्जरी के बाद की जटिलताएं भी घट जाती हैं। नर्स और स्वास्थ्यकर्मी इस विधि को आसानी से अपनाकर मरीजों की मदद कर सकती हैं। मरीज की समझ और जरूरत के अनुसार अलग-अलग तरह की किताबें चुनी जाती हैं। यह तरीका सिर्फ ऑपरेशन से पहले ही नहीं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में चिंता, अवसाद या तनाव से जूझ रहे लोगों के लिए भी उपयोगी है।
बिब्लियो थेरेपी की खासियत यह है कि यह सस्ती, आसान और घर पर ही की जा सकती है। किताबें पढ़कर व्यक्ति खुद को समझता है दूसरों की कहानियों से जुड़ता है और समाधान खोजता है। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और मन शांत होता है।
आज के दौर में जब मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं बढ़ रही हैं बिब्लियो थेरेपी एक सुलभ और प्रभावी विकल्प है। नियमित अपनी पसंद की किताबें पढ़ना दिमाग को मजबूत बनाता है और भावनात्मक संतुलन लाता है। साथ ही रचनात्मक और पॉजिटिव भी बनाता है।