
30 दिन शक्कर छोड़ने से क्या होगा (सौ. सोशल मीडिया)
 
    
 
    
No Sugar Challenge: आजकल हर किसी की लाइफस्टाइल अनियमित होती जा रही है। इस बिगड़ती लाइफस्टाइल में हम पोषक तत्वों से दूरी बनाने लगते है तो हमारा खानपान अनुचित हो जाता है। कई लोगों को मीठा खाना पसंद होता है। गुलाब जामुन या फिर कोई मिठाई मिल जाए तो इसे खाए बिना नहीं रह सकते है। मीठा खाना कुछ देर के लिए आपका लाजवाब लगता है लेकिन कई सेहत के नजरिए से ठीक नहीं।चाहे चाय-कॉफी हो या मिठाई, बिस्किट हो या पैक्ड फूड, हर चीज में कहीं न कहीं चीनी जरूर होती है। कई लोगों की खाना खाने के बाद मीठा खाने की आदत नहीं जाती है डेजर्ट में कुछ न कुछ खा ही लेते है।
अगर आप 30 दिनों तक चीनी से परहेज करते है तो आपके शरीर पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। इसके बारे में सोचा है कभी।कई लोग वजन कम करने या हेल्थ सुधारने के लिए चीनी छोड़ने की सोचते हैं, लेकिन इसके फायदे और नुकसान को लेकर उनके मन में कई सवाल होते हैं। हर किसी के लिए चीनी या मीठे को छोड़ना आसान नहीं होता है।
अगर आप चीनी 30 दिनों तक लगातार नहीं खाते है तो आपकी सेहत को इसके जरूरी फायदे मिलते है। इसके लिए हेल्थ एक्सपर्ट ने जानकारी में बताया है।
1- ज्यादा चीनी का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है जो शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ने का कारण है। अगर हम 30 दिनों तक लगातार चीनी को खाना छोड़ देते है तो ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। साथ ही टाइप 2 डायबिटीज का खतरा भी कम होगा।
2-अगर आप मोटापे से परेशान है और वजन कम करना चाहते है 30 दिनों के नो शुगर चैलेंज को अपना सकते है। दरअसल चीनी में अच्छी मात्रा में कैलोरी पाई जाती है। जब आप चीनी खाना छोड़ेंगे तो कैलोरी इनटेक कम होता है। चीनी नहीं खाने से पेट और कमर की चर्बी पर असर दिखाई देता है।
ये भी पढ़ें- रोजाना इन योगासन को अपने रूटीन में करें शामिल, गर्दन दर्द पर मिलेगा आराम, जानिए तरीका
3-जब आप चीनी खाते हैं तो इससे आपके शरीर का एनर्जी लेवल तेजी से बढ़ने और कम होने लगता है। ऐसे में चीनी छोड़ने से एनर्जी का लेवल एक जैसा रहेगा। आपका शरीर नेचुरली एनर्जी बैलेंस करना सीख जाएगा।
4-अगर आप अपनी डाइट में नो शुगर चैलेंज अपनाते है तो इम्यूनिटी लेवल बेहतर होता है।ऐसे में इसे खाना बंद कर देंगे तो शरीर की इम्युनिटी भी मजबूत हो सकती है।
5- नो शुगर चैलेंज को अपनाने से नींद की क्वालिटी बेहतर होती है। चीनी छोड़ने से आपकी स्लीप क्वालिटी बेहतर होगी। साथ ही आप सुबह ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगे।






