क्या होते हैं ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण(सौ.सोशल मीडिया)
दुनियाभर में ब्रेन ट्यूमर के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। यदि समय रहते ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को न समझा जाए तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि यह एक खतरनाक बीमारी है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह बीमारी बच्चों से लेकर बड़ों तक को अपना शिकार बनाती है। बहुत लोग ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को सामान्य समझने की गलती कर बैठते हैं और यह मामला बढ़ जाता है। इसलिए लोगों को जागरुक करने के लिए, हर साल 8 जून को वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जाता है।
ऐसे में आज ब्रेन ट्यूमर क्यों होता है? इसके शुरुआती लक्षण क्या हैं और बचाव क्या है इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्रेन ट्यूमर के ये लक्षण होते है जो इस प्रकार है-
•लगातार सिरदर्द, खासकर सुबह के समय
•बिना कारण मतली या उल्टी
•किसी को पहली बार दौरे (सीज़र) आना
•देखने, सुनने या बोलने में कठिना
•संतुलन बिगड़ना या चलने में अस्थिरता
•व्यवहार में बदलाव या चिड़चिड़ापन
•याददाश्त में कमी या भ्रम की स्थिति
आज के समय में ब्रेन ट्यूमर की पहचान और इलाज बेहद आसान हैं। फंक्शनल एमआरआई और पीईटी स्कैन से आसानी से ट्यूमर का स्थान का पता लगाया जा सकता हैं। सर्जरी भी अब पहले जैसी नहीं रही, डॉ. गुप्ता के मुताबिक, अब मिनिमल इनवेसिव न्यूरोसर्जरी से ट्यूमर का इलाज आसानी से हो जाता हैं।
आपको बता दें, CyberKnife तकनीक इस क्षेत्र में एक बड़ा अच्छा अविष्कार है। इस बीमारी का इलाज न्यूरोसर्जन, न्यूरोलॉजिस्ट, रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट और रिहैब एक्सपर्ट्स मिलकर करते हैं।
ब्रेन ट्यूमर कितने प्रकार के होते हैं?
क्या आप जानते हैं, ब्रेन कैंसर कैसे होता है? कैंसर वाले ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क के प्राइमरी ट्यूमर के रूप में जाने जाते हैं। यह ट्यूमर मस्तिष्क से शुरू होता है और धीरे-धीरे शरीर के अन्य भागों में फैलता है। इलाज के बाद भी इसे वापस होने की संभावना होती है।
इस तरह के ट्यूमर का विकास धीरे-धीरे होता है। बिना कैंसर वाले ट्यूमर का इलाज होने के बाद इसके दोबारा होने की संभावना बहुत कम होती है।