आंवले के मुरब्बे के क्या फायदे हो सकते है (सौ.सोशल मीडिया)
Amla Murabba Benefits: सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है। ऐसे में इस मौसम में सर्दी-जुकाम, फ्लू आदि का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। इसलिए इन परेशानियों से बचने के लिए डाइट पर खासतौर ध्यान देना चाहिए। ऐसे में डाइट में गुड़ से बना आंवले का मुरब्बा का सेवन करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
जैसा कि आप जानते है कि, पोषक तत्वों से भरपूर आंवले का मुरब्बा न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ऐसे में आइए जान लेते है आंवले का मुरब्बा खाने से आपकी सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं और घर पर कैसे आप टेस्टी मुरब्बा बना सकते हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, पोषक तत्वों से भरपूर आंवले में भरपूर मात्रा में विटामिन-C पाया जाता है, जो एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है। आपको बता दें, इसके सेवन से शरीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता को मजबूत करता है, जिससे सर्दी, खांसी और वायरल इन्फेक्शन से बचाव में मदद मिलती है।
आपको बता दें, आंवले के सेवन से सिर्फ इम्युनिटी पावर ही नहीं बढ़ता है। बल्कि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन-C त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में भी मदद करते हैं।
जैसा कि आपको पता है कि यह बालों के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है, बालों का झड़ना कम करता है और सफेद होने की प्रक्रिया को धीमा करता है। अगर आप अपनी डाइट में आंवलेको शामिल करते है इससे आपको ढेरों फायदे मिल सकते है।
एक्सपर्ट्स बताते है कि, आंवले में कैरोटीन होता है, जो आंखों की रोशनी को बेहतर बनाने और आंखों से जुड़ी समस्याओं को रोकने में मदद करता है। अगर आप आंखों से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे है तो आप अपनी डाइट में आंवले को जरुर शामिल करें।
आंवले के सेवन करने से पाचन क्रिया दुरुस्त होती है और पेट से जुड़ी प्रोब्लेम्स से भी राहत मिलती है। यह पेट के एसिड को बैलेंस रखने में भी मदद करता है।
अगर आप आंवले का मुरब्बा खाते हैं, तो गुड़ में मौजूद आयरन के कारण यह शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने और एनीमिया को दूर करने में भी मदद कर सकता है।
जरूरी सामग्री-
आंवला- 500 ग्राम
गुड़- 750 ग्राम से 800 ग्राम
पानी- 1 कप
काला नमक- 1/4 छोटा चम्मच
ये भी पढ़ें-बच्चों को फोन-लेपटॉप से रखना है दूर ,तो स्क्रीन टाइम को कम करने के लिए पैरेंट्स अपनाएं 5 तरीके