
खून की कमी दूर कर देंगे ये चीजें (सौ.सोशल मीडिया)
Fruits To Increase Blood: सेहतमंद रहने के लिए शरीर में सभी पोषक तत्वों की जरूरत होती है। लेकिन मौजूदा समय में लोगों की लाइफस्टाइल इतनी बिगड़ गई है कि वे समय पर खाना-पीना नहीं कर पा रहे हैं, जिससे शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो रही है। इन दिनों बड़ी संख्या में लोग खून की कमी से जूझ रहे है। अगर आपके खून में आयरन की कमी हो जाए तो आपके शरीर को कई बीमारियां लग सकती हैं। इससे शरीर कमजोर हो लगता है।
आयरन की कमी से एनीमिया हो सकता है। शरीर में आयरन फोलिक एसिड और विटामिन B की कमी से हमारा हीमोग्लोबिन लेवल घटता है, जिसके चलते हमें थकान और कमजोरी महसूस होती है। ऐसे में आप अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करके आयरन की कमी पूरी कर सकते हैं। तो आइए जानें ऐसे फूड्स के बारे में
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, अनार- अगर आपके शरीर में आयरन की कमी है तो इसके लिए आपको डाइट में अनार जरूर शामिल करना चाहिए। अनार खाने से शरीर को ताकत मिलती है और खूब बनता है। अनार का जूस पीने से एनीमिया जैसी बीमारियां दूर हो जाती हैं।
चुकंदर- चुकंदर खाने से खून की कमी दूर हो जाती है। इससे हीमोग्लोबिन बढ़ता है। आयरन की कमी होने पर आपको चुकंदर जरूर खाना चाहिए। ये आयरन का सबसे अच्छा स्रोत है।
पालक- हीमोग्लोबिन कम होने पर भोजन में पालक भी जरूर शामिल करें। पालक आयरन से भरपूर होता है। इसमें कैल्शियम, सोडियम, प्रोटीन, खनिज लवण और क्लोरीन, फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।
तुलसी- शरीर में आयरन की कमी को दूर करने के लिए तुलसी की पत्तियों का भी इस्तेमाल किया जाता है। इससे खून की कमी को दूर किया जा सकता है। रोजाना तुलसी की पत्तियां खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ने लगता है।
अंडा- अंडा पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसमें लगभग सभी विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। अंडे में विटामिन डी और आयरन भी काफी होता है। अंडे में प्रोटीन और कैल्शियम भी भरपूर पाया जाता है।
दालें और अनाज- आयरन की कमी को पूरा करने के लिए आप साबुत अनाज और दालें अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। रोजना दाल खाने से आयरन की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है। अनाज और दालें खाने से हीमोग्लोबिन भी बढ़ने लगता है।
ये भी पढ़ें-सर्दी के मौसम में आंवले और गुड़ से बनाएं और खाएं ये खास हलवा, रहेंगे चुस्त-तंदुरुस्त, जानिए रेसिपी
नट्स और ड्राई फ्रूट्स- आयरन की कमी होने पर आप खाने में थोड़े मेवा जरूर शामिल करें। सेहत के लिए ड्राई फ्रूट्स बहुत अच्छे होते हैं। खजूर, अखरोट, बादाम और किशमिश जैसे मेवा खाने से आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है। वहीं सुबह खाली पेट भीगी हुई किशमिश और उसका पानी पीने से आयरन की कमी दूर हो जाती है।






