बिना डॉक्टर के दवाई लेने के हो सकते हैं गंभीर परिणाम
Health Tips:सिर में दर्द होना, बदन में दर्द, जोड़ों में दर्द होना और हल्का बुखार आदि होना एक आम बात है। लेकिन अगर हमें ये दिक्कतें होती हैं, तो हमें डॉक्टर के पास जाना चाहिए। बावजूद हम इसके कोई न कोई दवा अपने हिसाब से ही ले लेते हैं यानी खुद ही डॉक्टर बन जाते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी मर्जी से जो हम दवाइयां लेते हैं उनका सेवन करना हमारी सेहत पर कितना भारी पड़ सकता है? शायद नहीं, तो आइए आपको आपको बताते हैं कि आखिर बिना डॉक्टर के सलाह से कोई भी दवा लेने से हमें क्या नुकसान पहुंच सकता है।
बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा लेने के 5 साइड इफेक्ट
एलर्जी
कभी-कभी गलत दवाइयां शरीर में एलर्जी कर सकती हैं, वहीं बिना डॉक्टर की सलाह के इलाज भी मुश्किल हो सकता है। जैसे, किसी एंटीबायोटिक से गंभीर एलर्जिक रिएक्शन होना, जिससे स्किन पर चकते, सूजन, या शॉक जैसी समस्याएँ हो सकती हैं।
बीमारी का सही इलाज न होना
कई बार हम दवा खुद से तो खरीदकर खा लेते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि जो दवा हम खुद से खाना शुरू कर रहे हैं, वे आपकी बीमारी का निदान कर सकें।
आदत बन जाना
बिना डॉक्टर की सलाह के कुछ दवाइयां जैसे पेनकिलर्स, सोडियम या स्टेरॉयड्स लेना गंभीर हो सकता है। इन दवाओं की आदत पड़ सकती है। ऐसी आदत बन जाना आपको गंभीर रोग दे सकता है, जैसे जिगर या किडनी डिजीज।
ओवरऑल हेल्थ पर असर
बिना सही इलाज और अडवाइजरी के दवाइयों का सेवन लंबे समय तक करना कई अन्य हेल्थ प्रॉब्लम्स का कारण बन सकता है। जैसे, दिल की बीमारियां, किडनी फेलियर, हाई बीपी या हार्मोन इंबैलेंस।
ड्रग इंटरएक्शन
अगर आप पहले से ही किसी दवाओं का पालन कर रहे हैं, तो बिना डॉक्टर की अडवाइस के कोई भी नई दवा लेने से बचें। इससे इंटरएक्शन हो सकता है। कुछ दवाइयां एक-दूसरे के साथ मिलकर इसके असर को प्रभावित कर सकती हैं या कई बार कम भी कर सकती हैं, जिससे सेहत बिगड़ सकती है।
ये भी पढ़ें- सर्दी के मौसम का बेहतरीन फल है संतरा, ज़रूर खाएं, जानिए हेल्थ को इससे होने वाले फ़ायदे
हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि बिना अडवाइस के दवा लेने की इस आदत से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले तो बिना डॉक्टर से पूछे दवा न लें। यदि खरीद भी ली है, तो एक बार डॉक्टर से जरूर पूछ लें। दवा के पैकेट के लेबल को अच्छे से पढ़ लें और जानकारी प्राप्त करें। अगर दवा खा चुके हैं और उसके बाद कोई समस्या महसूस हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।