यूरिक एसिड कंट्रोल करने में नींबू बड़ा कारगर (सौ.सोशल मीडिया)
आजकल खराब खानपान के कारण यूरिक एसिड की समस्या वाकई बढ़ रही है। यह एक आम समस्या बनती जा रही है, खासकर युवाओं में। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, यूरिक एसिड के चलते जोड़ों में दर्द, सूजन और चलने-फिरने में दिक्कत होने लगती है। ऐसे में, यूरिक एसिड को कंट्रोल करना बहुत जरूरी हो जाता है।
ऐसे में इसे काबू में रखने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो नींबू आपके काम आ सकता है। आइए जानते हैं यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए नींबू कैसे कारगर साबित हो सकता है।
एक्सपर्ट्स बताते है कि यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखने के लिए नींबू आपकी मदद कर सकता है। जी हां, नींबू के सेवन से Uric Acid को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।
नींबू में विटामिन- C भरपूर मात्रा पाई जाती है, जिसके चलते ये यूरिक एसिड को कम करने में मदद मिल सकता है। यूरिक एसिड से राहत के लिए आप नींबू पानी का सेवन कर सकते है। इसके लिए 1 गिलास गर्म पानी लें और उसमें एक नींबू का रस निचोड़ लें। उसके बाद सुबह खाली पेट इसका सेवन करें।
यूरिक एसिड से राहत पाने के लिए आप चाहें तो नींबू की चाय भी पी सकते हैं। इसके लिए एक पैन लें उसमें एक कप पानी और चायपत्ती डालकर उबाल लें। जब ये अच्छे से उबल जाए तो इसे छान लें और इसमें नींबू का रस मिला ले। अब इसका सेवन करें। ऐसा करने से यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में काफी हद तक मदद मिल सकती है।
यह भी पढ़ें-तरबूज के बीज फेंक रहे हैं या हीरे, जानिए क्यों है हेल्थ के लिए हीरे से भी कीमती
एक्सपर्ट्स बताते है कि, नींबू जितना खट्टा हो सकता है, वह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उतना ही अच्छा भी है। नींबू विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने और सर्दी और फ्लू के लक्षणों का कारण बनने वाले कीटाणुओं से लड़ने में मदद करता है।
नींबू का भरपूर इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका एक गिलास गर्म पानी में उसका रस निचोड़कर और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाकर पीना है। यह आपको सर्दी और खांसी से राहत दिलाने में मदद करेगा।