फोटो सोर्स- सोशल मीडिया
इस वक्त पूरा हिंदुस्तान होली के जश्न में डूबा हुआ है। हर कोई एक दूसरे को रंग लगाकर इस त्योहार की बधाई दे रहे हैं। ऐसे में कई लोगों को उनकी त्वचा के बारे में काफी चिंता रहती है। इसके पीछे का एक कारण ये भी है कि आजकल बाजार में केमिकल युक्त रंग काफी मात्रा में बिक रहे हैं। जो कि स्किन और बालों के लिए काफी दिक्कत पैदा कर सकता है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिससे यूज करके आप त्वचा और बालों की केयर कर सकते हैं।
यदि आप रंगों के प्रभाव से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने शरीर को अंदरूनी हेल्थ का ध्यान रखना होगा। इसमें सबसे पहला और प्रभावी उपाय है पानी की शरीर में भरपूर मात्रा में होना। जी हां, यदि आप होली खेलने से पहले खूब पानी पिएंगे तो आपका शरीर डिहाइड्रेड रहेगा। जिससे आपकी त्वचा को ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
कई लोग खासकर महिलाएं होली खेलने से पहले मेकअप करके जाती हैं। लेकिन आपकी ये आदत आपकी त्वचा को खराब कर सकती है। यदि होली के दिन त्वचा की देखभाल करनी है तो मेकअप ना करें। दरअसल, होली के रंग और मेकअप इन दोनों का मिश्रण आपकी त्वचा को बुरे तरीके से प्रभावित कर सकती है।
होली के रंग से सिर्फ त्वचा ही नहीं बल्कि बालों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए होली खेलने से पहले अपने बालों का बिल्कुल भी खुला ना छोड़े। इसके बजाय अपने बालों में तेल लगाकर उन्हें अच्छी तरह से बांध कर रख लें। ऐसे में होली का रंग कम से कम बालों में लगेगा।
होली वाले दिन बालों की देखभाल के लिए आपको उसके एक दिन पहले हीट स्टाइलिंग मशीनों का प्रयोग न करें। हीट स्टाइलिंग उपकरणों की वजह से बाल कमजोर हो जाते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो रंगों की वजह से बाल अधिक अवशेषित कर सकते हैं।