हाकिनी योग मुद्रा (सौ.सोशल मीडिया)
Benefits Of Hakini Yoga Mudra: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई सेहत के प्रति ख्याल रख नहीं पाते है इस वजह से शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर नजर आते है। जहां पर काम का दबाव, लगातार स्मार्टफोन और स्क्रीन के सामने बैठना, नींद की कमी और बढ़ता तनाव हमारे शरीर और दिमाग के स्तर पर असर डालने का काम करता है। यहां पर अगर आप योग का अभ्यास नियमित रूप से करते है तो आपको एंग्जाइटी और डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्याओं से राहत मिलती है।
कम लोग जानते है, योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य, एकाग्रता और नर्वस सिस्टम को मजबूत करने का भी काम करता है। इसी कड़ी में हाकिनी योग मुद्रा एक सरल हस्त मुद्रा है, जो दिमाग को सक्रिय रखने, तनाव कम करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करती है।
यहां पर योगासन में हाकिनी योग मुद्रा को भी जरूरी बताया गया है। यह वह मुद्रा है जिसे पावर जेस्चर या ब्रेन पॉवर मुद्रा कहते है। इस मुद्रा को आप जब करते है तो इसमें हाथों की पांचों उंगलियों को आपस में जोड़कर की जाती है। अगर आप रोजाना हाकिनी योग मुद्रा को करते है तो इसके लिए सबसे पहले आप पद्मासन या वज्रासन में बैठ जाएं और आंखें बंद करके गहरी और लंबी सांस लें। इसके बाद एक हाथ की सभी उंगलियों की टिप को दूसरे हाथ की उंगलियों की टिप से जोड़ दें।
इस दौरान ध्यान रहें कि, उंगलियों पर ज्यादा दबाव न रहें। इसके लिए भौहों के बीच पर ध्यान केंद्रित करते हुए मन को अनावश्यक विचारों से दूर रखें। शुरुआत में इसे दो से तीन मिनट करें और धीरे-धीरे इसे पांच मिनट तक बढ़ाएं। रोजाना सुबह खाली पेट और शाम को इसका अभ्यास करने से इसका प्रभाव और भी बढ़ जाता है।
यहां पर इस हाकिनी योग मुद्रा को करने के फायदे के बारे में बताया गया है। इसका नियमित अभ्यास हम करते है तो कई तरह के फायदे मिलते है।
ये भी पढ़ें-रोजाना करें अष्ट कुंभक योग का अभ्यास, शारीरिक और मानसिक रूप से मिलेंगे जरूरी फायदे
आईएएनएस के अनुसार