
डार्क चॉकलेट के फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Dark Chocolate Health Benefits: चॉकलेट खाना भला किसे पसंद नहीं। किसी का कितना ही मूड क्यों न खराब हो चॉकलेट खराब मूड को ठीक करने में काम करता है। और अगर आप डार्क चॉकलेट खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए ये और अच्छी बात है क्योंकि, डार्क चॉकलेट को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार,सेहत के लिए डार्क चॉकलेट खाना बेहद फायदेमंद है। लेकिन, इसे भी एक सीमित मात्रा में खाना ही फायदेमंद रहता है। आपको बता दें, एक सेहतमंद इंसान के लिए रोजाना 30 से 40 ग्राम डार्क चॉकलेट खाना फायदेमंद हो सकता है। ऐसे में आइए जानते है डार्क चॉकलेट खाने के फायदे।
डार्क चॉकलेट खाने के फायदे जानिए :
स्किन के लिए फायदेमंद
डार्क चॉकलेट खाने से स्किन पर ग्लो आता है। डार्क चॉकलेट स्किन के रिंकल्स यानी झुर्रियों को कम करने और कसाव बनाए रखने में बड़ा असरदार मानी जाती है।
डायबिटीज में फायदेमंद
डायबिटीज मरीजों को मीठे चीज खाने की मनाही होती है। लेकिन फ्लेवोनॉयड्स से भरपूर होने की वजह से डार्क चॉकलेट डायबिटीज मरीजों के लिए भी फायदेमंद होती है। इसका सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। हालांकि डायबिटिक लोगों को पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और ऐसी डार्क चॉकलेट चुननी चाहिए जिसमें फैट और शुगर न हो।
हार्ट के लिए फायदेमंद
डार्क चॉकलेट का सेवन हार्ट के लिए फायदेमंद माना जाता है। डार्क चॉकलेट में पाए जाने वाले तत्व हार्ट अटैक के खतरे को भी कम करने में मदद कर सकते हैं।
ब्रेन के लिए है फायदेमंद
डार्क चॉकवेट ब्रेन के लिए भी फायदेमंद होता हैं। यह चॉकवेट स्ट्रेस को कम करने में हेल्पफुल हैं। ये मूड को बूस्ट करती है, इसलिए ब्रेन के लिए भी फायदेमंद रहती है। थोड़ी सी डार्क चॉकलेट का रोजाना सेवन करने से आप दिल के साथ दिमाग को भी स्वस्थ बनाए रख सकते हैं, लेकिन इसके लिए पूरी रूटीन हेल्दी होना जरूरी होता है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
ब्लड सर्कुलेशन
डार्क चॉकलेट खाने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है। चॉकलेट में मौजूद फ्लेवेनॉल्स खून के थक्के बनने से रोकता है। साथ ही यह ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने में मदद कर सकता हैं।






